{"_id":"670cb6d000d89fdbba0fc85c","slug":"success-story-pratapgarh-s-vikas-got-his-first-job-from-safalta-s-digital-marketing-course-know-how-2024-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Success Story : प्रतापगढ़ के विकास को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली पहली जॉब, जानें कैसे","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
Success Story : प्रतापगढ़ के विकास को सफलता के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स से मिली पहली जॉब, जानें कैसे
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Mon, 14 Oct 2024 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार
अगर आप भी विकास की तरह डिजिटल स्किल सीखकर अपनी किस्मत बदलना चाहते हैं तो आपको Advanced Digital Marketing Course में आवेदन जरूर करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप अभी सफलता के काउंसलर से 8882765825 पर बात कर सकते हैं।

एडवांस डिजिटल मार्केटिंग सक्सेस स्टोरी
- फोटो : Amar Ujala

Trending Videos
विस्तार
कुंडा, प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले विकास पांडेय ने बीए, बीएड करने के बाद सरकारी नौकरी करने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयाऱी शुरू कर दी। लेकिन उसमें सफलता मिलती न देख, विकास ने सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में दाखिला ले लिया। 12 हफ्ते के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की बदौलत विकास को कोर्स कम्प्लीट होने के बाद उद्योग विहार की एक कंपनी में एसईओ एग्जीक्यूटिव की नौकरी हासिल हो गई।
विकास ने अपनी सक्सेस स्टोरी में बताया कि सफलता में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के दौरान उन्हें डिजिटल मार्केटिंग के दर्जनों टूल्स और मॉड्यूल्स सीखने को मिले। जिनमें एसईओ में विकास को अधिक रुचि हुई। कोर्स के दौरान गूगल एड्स, वेबसाइट कैसे बनाएं, व्हाट्सअप मार्केटिंग, पुश नोटिफिकेशन्स, गूगल एनालिटिक्स आदि की जानकारी भी दी गई। साथ ही कोर्स के बाद कराई गई इंटर्नशिप में सभी टूल्स पर प्रैक्टिकल कराए गए। जिनमें सोशल मीडिया मैनेजमेंट, एसईओ, एसईएम, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग आदि शामिल रहे। जिसकी बदौलत मुझे I2A टेक्नोलॉजीज में पहली जॉब हासिल हो गई।
अगर आप भी विकास की तरह रोजगार की तलाश में हैं तो आज की आपको सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में दाखिला ले लेना चाहिए।
विकास ने कहा कि जैसे पहले हमें सामान लेने मार्केट जाना पड़ता था। अब ई-कॉमर्स साइट्स के जरिये हम घर बैठे, सब्जी, राशन, कपड़े, मोबाइल आदि कुछ भी खरीद सकते हैं। इसलिए डिजिटल सेक्टर में अभी और डेवलपमेंट होने वाली है। मैं देख रहा हूं कुछ ही सालों के अनुभव के बाद इस सेक्टर में लोग 50 हजार रुपये तक की सैलरी उठा रहे हैं। मेरा युवाओं से यही अनुरोध है कि उन्हें डिजिटल स्किल जरूर सीखनी चाहिए।
विज्ञापन
Trending Videos
विकास ने अपनी सक्सेस स्टोरी में बताया कि सफलता में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के दौरान उन्हें डिजिटल मार्केटिंग के दर्जनों टूल्स और मॉड्यूल्स सीखने को मिले। जिनमें एसईओ में विकास को अधिक रुचि हुई। कोर्स के दौरान गूगल एड्स, वेबसाइट कैसे बनाएं, व्हाट्सअप मार्केटिंग, पुश नोटिफिकेशन्स, गूगल एनालिटिक्स आदि की जानकारी भी दी गई। साथ ही कोर्स के बाद कराई गई इंटर्नशिप में सभी टूल्स पर प्रैक्टिकल कराए गए। जिनमें सोशल मीडिया मैनेजमेंट, एसईओ, एसईएम, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग आदि शामिल रहे। जिसकी बदौलत मुझे I2A टेक्नोलॉजीज में पहली जॉब हासिल हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अगर आप भी विकास की तरह रोजगार की तलाश में हैं तो आज की आपको सफलता के एडवांस डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में दाखिला ले लेना चाहिए।
आने वाले समय में हर चीज होगी डिजिटल
विकास ने कहा कि जैसे पहले हमें सामान लेने मार्केट जाना पड़ता था। अब ई-कॉमर्स साइट्स के जरिये हम घर बैठे, सब्जी, राशन, कपड़े, मोबाइल आदि कुछ भी खरीद सकते हैं। इसलिए डिजिटल सेक्टर में अभी और डेवलपमेंट होने वाली है। मैं देख रहा हूं कुछ ही सालों के अनुभव के बाद इस सेक्टर में लोग 50 हजार रुपये तक की सैलरी उठा रहे हैं। मेरा युवाओं से यही अनुरोध है कि उन्हें डिजिटल स्किल जरूर सीखनी चाहिए।
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में क्या है खास
- प्लेसमेंट असिस्टेंस
- 90 घंटे की लाइव इंटरेक्टिव क्लासेस
- 20 से ज्यादा लर्निंग टूल्स
- 8+ लाइव प्रोजेक्ट्स
- गूगल सर्टिफाइड अनुभवी फैकल्टी द्वारा प्रशिक्षण
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- एक्सपर्ट्स के साथ साप्ताहिक मास्टर क्लास सेशन
- कम्प्लीमेंट्री कोर्स-सॉफ्ट स्किल्स
आपको क्यों सीखनी चाहिए डिजिटल मार्केटिंग
- भारी डिमांड : आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की भारी डिमांड है। लिंक्डइन के अनुसार ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए नौकरी के दरवाजे खोल रहा है। क्योंकि हर कंपनी, हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।
- हाई पेइंग जॉब्स : डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में करिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पर नौकरी दी जा रही है।
- फास्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री : डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है। आने वाले 4 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने के आसार हैं।
- बेटर जॉब सिक्यूरिटी : इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को नौकरी की चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर, कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान व राशन डिलीवरी तक अधिकांश काम ऑनलाइन ही रहे हैं।
कोर्सेज में जो है खास
सफलता के हर कोर्स में इंडस्ट्री रेडी टूल्स और मॉड्यूल्स के साथ युवा को प्रशिक्षित किया जाता है। सफलता के किसी भी कोर्स में दाखिला लेने वाले युवा को हर हफ्ते एक इंडस्ट्री एक्सपर्ट से मिलने का मौका मिलता है। सफलता छात्रों को कम्प्लीमेंट्री कोर्स के रूप में सॉफ्ट स्किल्स, इंटरव्यू प्रिपरेशन, पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट और स्पोकन इंग्लिश जैसे कोर्सेज भी मुहैया कराता है। जिससे छोटे शहरों के युवा देश की बड़ी कॉरपोरेट कंपनियों में जॉब के योग्य बनते हैं। इसके लिए इन सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स में सफलता य़ुवाओं को इंटर्नशिप मुहैया कराता है।सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर
देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को किसी एक फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता से जुड़ें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में Safalta App डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।