सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   There are many opportunities for jobs in SEO, know how you will make a career in it

SEO में जॉब्स के हैं ढेरों अवसर, जानें कैसे बनेगा इसमें आपका कॅरिअर

Media Solution Initiative Published by: Pushpendra Mishra Updated Thu, 10 Oct 2024 12:33 PM IST
विज्ञापन
सार

युवाओं के लिए SEO एक तेजी से ग्रो करता क्षेत्र है जिसमें कॅरिअऱ बनाकर वह अच्छी सैलरी पा सकते हैं क्योंकि आज हर वेबसाइट, हर यूट्यूब चैनल को एसईओ एक्सपर्ट की जरूरत है।

There are many opportunities for jobs in SEO, know how you will make a career in it
एसईओ - फोटो : Amar Ujala
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

देश में आज 70 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन है। मोबाइल आज लोगों के लिए एक जरूरत बन चुका है। ऐसे में जब कभी हमें किसी चीज की जरूरत होती है, या कुछ पूछना होता है तो हम गूगल पर सर्च करते हैं। गूगल के सर्च बॉक्स में दिखने वाले पहले रिजल्ट्स SEO के जरिये टॉप पर लाए गए होते हैं। जो कंपनियां अपने उत्पादों को गूगल के सर्च बॉक्स में टॉप 5 या टॉप 3 में लेकर आ जाती हैं उनकी सेल बाकी पेजों पर रैंक कर रही कंपनियों से ज्यादा बेहतर होती है। इसीलिए कई कंपनियां गूगल एड के जरिये स्पान्सर्ड पेज गूगल रैंक में ले आती हैं। लेकिन आर्गेनिक तरीके से सर्च में आना लंबे समय तक टॉ़प पर बने रहने में मदद करता है। वैसे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की एल्गोरिद्म को गूगल, हर 6 माह में बदलता रहता है। लेकिन एआई और एमएल के आ जाने से आज सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की प्रक्रिया में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहे हैं। ये चीजें तेजी से डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री को प्रभावित करती हैं। गूगल की जो ताजा एसईओ अपडेट्स हैं वो ये कहती हैं कि वह बेहतर क्वालिटी के कंटेंट को ही गूगल पर रैंक करवाएंगे। केवल गूगल में सर्च के लिए डाला गया कंटेंट या एआई जनरेटेड कंटेंट रैंक नहीं होगा।

Trending Videos

 

गूगल एसईओ सर्च ट्रेंड्स

  • 55 प्रतिशत ग्लोबल आर्गेनिक सर्च ट्रैफिक मोबाइल से आता है
  • 20 प्रतिशत सर्च मोबाइल के द्वारा व्वाइस में की जाती है
  • 87 प्रतिशत स्मार्टफोन यूजर एक दिन में एक बार सर्च इंजन पर जरूर जाते हैं।
  • टारगेटिंग कीवर्ड्स अगर यूआरएल में शामिल हैं तो 45 प्रतिशत CTR बढ़ जाता है।


एसईओ के प्रकार

SEO मुख्यत: 5 प्रकार से होता है।

1-ऑन पेज एसईओ

2-ऑफ पेज एसईओ

3-टेक्निकल एसईओ

4-लोकल एसईओ

5-ई-कॉमर्स एसईओ

  • ऑन पेज एसईओ : बेहतर कंटेंट, कंटेंट से जुड़े अच्छे कीवर्ड्स, मेटा टैग, एसईओ डिस्क्रिप्शन, ऑन पेज लिंक, एंकरलिंक आदि आप ऑन पेज एसईओ में करते हैं।
  • विज्ञापन
    विज्ञापन
  • ऑफ पेज एसईओ : बैक लिंक बनाना, बाहरी गतिविधियों द्वारा वेबसाइट की अथॉरिटी बेहतर करना, गेस्ट पोस्टिंग करके वेबसाइट पर ट्रैफिक लाना आदि।
  • टेक्निकल एसईओ : बैकेंड में वेबसाइट को बेहतर बनाना, जैसे कि साइट की स्पीड और मोबाइल के लिए यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना। क्रॉलिंग समस्याओं और पेज लोड टाइम को ऑप्टिमाइज करना।
  • लोकल एसईओ : सर्च इंजन विजिबिलिटी को लोकल बिजनेस के लिए बेहतर बनाना। जैसे आप गूगल माय बिजनेस प्रोफाइल बनाकर उसे ऑप्टिमाइज कर अपने दुकान, संस्थान को लोगों की नजर में ला सकते हो।
  • ई-कॉमर्स एसईओ : किसी भी शॉपिंग प्लेटफॉर्म के उत्पादों की विजिबिलिटी को बेहतर बनाना। इसके लिए आप प्रोडक्ट डिस्क्रप्शन में उत्पाद से रिलेटेड कीवर्ड्स डाल सकते हैं।


एसईओ जॉब्स और उनका संभावित पैकेज
 

1-SEO ट्रेनी - 1.2 लाख

2-SEO स्पेशलिस्ट - 3 लाख

3-SEO मैनेजर - 8 लाख

4-एसईओ एनालिस्ट - 6 लाख

5-एसईओ के साथ कंटेंट मार्केटर- 6 लाख

6-एसईओ कंसल्टेंट - 8 लाख

 

जो काम एसईओ स्पेशलिस्ट करते हैं

एक एसईओ स्पेशलिस्ट को वेबसाइट की रैंकिंग, वेबसाइट पेजों की रैंकिंग के लिए काम करना होता है। एसईओ स्पेशलिस्ट कीवर्ड रिसर्च करते हैं। परफॉर्मेंस एनालिटिक्स मॉनिटर करते हैं। कंटेंट को ऑप्टिमाइज करते हैं। और ये तय करते हैं कि उनकी वेबसाइट सर्च इंजनों में बेहतर तरीके से दिखती रहे। अगर आप भी एसईओ एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो सफलता के एडवांस्ड डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की मदद ले सकते हैं। इस कोर्स के जरिये अब तक सैकड़ों युवाओं ने एसईओ में अपना कॅरिअर बनाया है।

 

एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी

  • प्लेसमेंट असिस्टेंस

  • 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स

  • 20 टूल्स ऑफ लर्निंग

  • 8 लाइव प्रोजेक्ट्स-केस स्टडीज

  • 120 घंटे लाइव क्लासेज

  • साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन

  • कम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट स्किल्स

  • इंटर्नशिप का अवसर

  • इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन

 

सफलता के साथ बनाएं अपना कॅरिअर

देश की जानी - मानी ऐडटेक कंपनी सफलता ने युवाओं की मदद के लिए कई प्रोफेशनल और स्किल ओरिएंटेड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म कोर्सेज की शुरुआत की है जहां से आप घर बैठे खुद को किसी एक फील्ड का प्रोफेशनल बना सकते हैं। यहां डिजिटल मार्केटिंग के अलावा भी कई कोर्स मौजूद हैं। यहां से पढ़कर सैकड़ों युवाओं ने प्राइवेट सेक्टर में शानदार नौकरियां हासिल की हैं तो फिर देर किस बात की आज ही सफलता काउंसलर से 8882765825 पर बात करें और अपना शानदार कॅरिअर बनाएं। आप अपने फोन में Safalta App डाउनलोड करके भी इन कोर्सेज से जुड़ सकते हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed