मार्केटिंग के बड़े पैकेज चाहने वाले युवाओं को डिजिटल की हर जॉब तक पहुंचाएगा यह कोर्स, जानें कैसे
इस कोर्स के जरिये कुछ ही हफ्तों में शुरू होगा आपका डिजिटल कॅरिअर, अधिक जानकारी के लिए 8882765825 पर कॉल करें।
 
                            विस्तार
नई दिल्ली। आधुनिक टेक्नोलॉजी के आने के बाद मार्केटिंग इंडस्ट्री में हुए बदलावों ने ब्रांड्स को 25 से 30 गुना तक ग्रोथ दिलाई है। यही कारण है कि बीते दशक में तकरीबन 13 हजार कंपनियों ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है वहीं 500 से अधिक कंपनियां 5000 करोड़ के सालाना टर्नओवर के आंकड़े को पार कर गईं हैं। डिजिटल मार्केटिंग में सबसे ज्यादा ग्रोथ ई-कॉमर्स में देखने को मिली। 2021 में इसका बाजार 29 बिलियन डॉलर का था जिसके 2024-25 तक 180 बिलियन डॉलर का बन जाने के आसार है। यही कारण है कि डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर ने सैलरी देने में बड़े क्षेत्रों को पीछे छोड़ दिया है। मार्केटिंग सेक्टर आज अनुभवी मार्केटिंग अधिकारियों को 10 से 50 लाख रुपये सालाना तक के पैकेज दे रहा है।अगर आप भी डिजिटल सेक्टर में अपने कॅरिअर की शुरुआत करने की सोच रहे हैं तो ये गोल्डन पीरियड है। अब तक 2200 से अधिक युवाओं का डिजिटल मार्केटिंग में कॅरिअर शुरू करा चुके डिजिटल स्किल प्लेटफॉर्म SAFALTA ने Advanced Digital Marketing प्रोग्राम लांच किया है। इसके जरिये आप सिर्फ 12 हफ्तों के अंदर अपनी डिजिटल जर्नी शुरू कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की अभी दिए गए ADVANCED DIGITAL MARKETING लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और बड़े पैकेजों की जॉब्स की ओर अपना कदम बढ़ाएं।
 
हर डिजिटल जॉब तक पहुंचाएंगे ये 3 स्टेप्स
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                - स्टेप 1 - रजिस्ट्रेशन
- स्टेप 2 - ट्रेनिंग
- स्टेप 3 - जॉब प्रिपरेशन
मार्केटिंग की टॉप 6 जॉब्स - सालाना पैकेज
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                1-चीफ मार्केटिंग ऑफिसर(CMO) -30 से 50 लाख रुपये
2-डिजिटल मार्केटिंग डायरेक्टर -25 से 40 लाख रुपये
3-ई-कॉमर्स डायरेक्टर -15 से 40 लाख रुपये
4-एनालिटिक्स डायरेक्टर -18 से 40 लाख रुपये
5-कंटेंट मार्केटिंग हेड -15 से 35 लाख रुपये
6-SEO डायरेक्टर -18 से 35 लाख रुपये
आज शुरू करेंगे तो कुछ सालों में हासिल होगा बड़ा पद
आज की चकाचौंध भरी जिंदगी में युवाओं को बड़े पैकेज ज्यादा पसंद आते हैं। अगर आप आज अपना डिजिटल कॅरिअर शुरू करते हैं तो आने वाले 5 से 10 वर्षों में अपना व अपने परिवार का भविष्य बदल सकते हैं। डिजिटल स्किल ही आपको मार्केटिंग की टॉप नौकरियों तक लेकर जा सकती हैं।
- सीएमओ-डिजिटल मार्केटिंग डायरेक्टर बनने के लिए कम से कम 10 साल का अनुभव जरूरी
- ई-कॉमर्स मार्केटिंग डायरेक्टर और बिजनेस एनालिटिक्स डायरेक्टर बनने के लिए कम से कम 5 साल का अनुभव जरूरी
- कंटेंट मार्केटिंग हेड-एसईओ डायरेक्टर बनने के लिए 3 से 5 वर्ष का अनुभव जरूरी
इन युवाओं ने शुरू किया अपना कॅरिअर, अब आपकी बारी
| छात्र नाम | कंपनी नाम | शहर | 
| अमन यादव | रिलायंस ब्रांड | गाजियाबाद | 
| मीनाक्षी | एचडीएफसी | नोएडा | 
| सचिन | हेमलेज | दिल्ली | 
| अंशू शर्मा | अमेजन पे | लखनऊ | 
| शैली श्रीवास्तव | ब्लिस मॉरकाम | देहरादून | 
एडवांस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की खूबी
- प्लेसमेंट असिस्टेंस
- 10 इंडस्ट्री बेस्ड मॉड्यूल्स
- 20 टूल्स ऑफ लर्निंग
- 8 लाइव प्रोजेक्ट्स-केस स्टडीज
- 120 घंटे लाइव क्लासेज
- साप्ताहिक डाउट क्लीयरिंग सेशन
- कम्प्लीमेंट्री सॉफ्ट स्किल्स
- इंटर्नशिप का अवसर
- इंडस्ट्री एक्सपर्ट द्वारा मास्टर क्लास सेशन
नवरात्रि-दशहरा पर खास ऑफर, आज दाखिले पर कोर्स फीस में 4000 रुपये की छूट
Advanced Certification in Digital Marketing कोर्स की फीस 24,999 है। नवरात्रि और दशहरा के उपलक्ष्य में आज दाखिला लेने वाले पहले 100 अमर उजाला पाठकों को कोर्स फीस में 4,000 रुपये की छूट दी जाएगी।दाखिला लेने वाले युवा कोर्स की फीस 0% ब्याज की आसान किश्तों में अदा कर सकते हैं। एडमिशन में सहायता के लिए अमर उजाला पाठक 08882765825 पर कॉल और 09310405008 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।