{"_id":"66faa0c5eb101d79050b87de","slug":"youth-of-dehradun-will-not-face-any-problem-in-learning-skills-safalta-digital-skill-center-launched-in-city-2024-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"अब दून के युवाओं को Skill सीखने-JOB ढूंढ़ने में नहीं होगी परेशानी, शहर में सफलता डिजिटल स्किल सेंटर का शुभारंभ","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
अब दून के युवाओं को Skill सीखने-JOB ढूंढ़ने में नहीं होगी परेशानी, शहर में सफलता डिजिटल स्किल सेंटर का शुभारंभ
Media Solution Initiative
Published by: Pushpendra Mishra
Updated Tue, 01 Oct 2024 12:41 PM IST
विज्ञापन
सार
पद्मश्री डॉ. आरके जैन ने देहरादून तिलक कॉम्प्लेक्स में अमर उजाला समूह के सफलता के सेंटर का किया उद्घाटन
कहा, सफलता के डिजिटल और स्किल कोर्स युवाओं का भविष्य तराशने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे

सफलता देहरादून सेंटर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. आरके जैन व अन्य
- फोटो : Amar Ujala

Trending Videos
विस्तार
सफलता के डिजिटल और स्किल कोर्स युवाओं का भविष्य तराशने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। नौकरी के अभाव और समय की मांग को देखते हुए हमें डिजिटल स्किल डेवलप करनी ही पड़ेगी। यह बात अमर उजाला समूह के एडटेक ब्रांड सफलता के देहरादून सेंटर का उद्घाटन करते समय मुख्य अतिथि उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं सीएमआई हास्पिटल के निदेशक पद्मश्री डॉ. आरके जैन ने कही।
तिलक रोड देहरादून स्थित तिलक कॉम्प्लेक्स में उत्तराखंड के दूसरे एवं देहरादून में पहले अमर उजाला सफलता के सेंटर के उद्घाटन मौके पर डॉ. आरके जैन ने कहा कि डिजिटल युग में कहीं से भी बैठकर पढ़ाई करना संभव है। सफलता के स्किल डेवलपमेंट कोर्स डिजिटल इंडिया के यज्ञ में आहुति डालने के समान महत्त्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। इससे युवा न केवल देश में बल्कि विदेश में भी पढ़ाई और नौकरी के हकदार बन सकते हैं।
इस मौके पर सफलता के वाइस प्रेसिडेंट अमित शर्मा ने कहा कि देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। युवाओं को तकनीक और स्किल्स के जरिए रोजगार दिलाना उद्देश्य है। विभिन्न स्किल डेवलपमेंट कोर्स के जरिए युवाओं को कॉरपोरेट सेक्टर में अच्छे लेवल पर जॉब मुहैया कराना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अभी तक 2200 युवा सफलता के माध्यम से नौकरी हासिल कर चुके हैं। सेंटर के जरिए युवाओं को कॅरिअर काउंसिलिंग एवं विदेश में नौकरी और पढ़ाई करने में भी पूरी मदद की जाती है। उन्होंने कहा कि भारत में एमबीबीएस की सीटें काफी कम हैं। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को विदेश में जाकर एमबीबीएस करने के लिए सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता।
अब स्टडी एब्रॉड प्रोग्राम से विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने में मदद मिल सकेगी। देहरादून सफलता सेंटर के सीईओ आशु जैन एवं निदेशक अमिता जैन ने कहा कि इस सेंटर के जरिये विदेश से एमबीबीएस, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स डिजाइन एवं एआई टूल्स आदि की जानकारी युवाओं को सिखाई जाएगी।
इस मौके पर मार्केटिंग हेड आयुष कौशिक, काउंसलर अर्शप्रीत कौर, वर्णी जैन इंटर कॉलेज के अध्यक्ष मनीष जैन, मधु जैन, जैन समाज के साधु सेवा समिति संयोजक अशोक जैन समेत बड़ी संख्या छात्र एवं गणमान्य मौजूद रहे।
सफलता कोर्सेज की अधिक जानकारी के लिए आप SAFALTA APP पर विजिट कर सकते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
तिलक रोड देहरादून स्थित तिलक कॉम्प्लेक्स में उत्तराखंड के दूसरे एवं देहरादून में पहले अमर उजाला सफलता के सेंटर के उद्घाटन मौके पर डॉ. आरके जैन ने कहा कि डिजिटल युग में कहीं से भी बैठकर पढ़ाई करना संभव है। सफलता के स्किल डेवलपमेंट कोर्स डिजिटल इंडिया के यज्ञ में आहुति डालने के समान महत्त्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। इससे युवा न केवल देश में बल्कि विदेश में भी पढ़ाई और नौकरी के हकदार बन सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस मौके पर सफलता के वाइस प्रेसिडेंट अमित शर्मा ने कहा कि देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है। युवाओं को तकनीक और स्किल्स के जरिए रोजगार दिलाना उद्देश्य है। विभिन्न स्किल डेवलपमेंट कोर्स के जरिए युवाओं को कॉरपोरेट सेक्टर में अच्छे लेवल पर जॉब मुहैया कराना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि अभी तक 2200 युवा सफलता के माध्यम से नौकरी हासिल कर चुके हैं। सेंटर के जरिए युवाओं को कॅरिअर काउंसिलिंग एवं विदेश में नौकरी और पढ़ाई करने में भी पूरी मदद की जाती है। उन्होंने कहा कि भारत में एमबीबीएस की सीटें काफी कम हैं। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को विदेश में जाकर एमबीबीएस करने के लिए सही मार्गदर्शन नहीं मिल पाता।
अब स्टडी एब्रॉड प्रोग्राम से विदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाने में मदद मिल सकेगी। देहरादून सफलता सेंटर के सीईओ आशु जैन एवं निदेशक अमिता जैन ने कहा कि इस सेंटर के जरिये विदेश से एमबीबीएस, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स डिजाइन एवं एआई टूल्स आदि की जानकारी युवाओं को सिखाई जाएगी।
इस मौके पर मार्केटिंग हेड आयुष कौशिक, काउंसलर अर्शप्रीत कौर, वर्णी जैन इंटर कॉलेज के अध्यक्ष मनीष जैन, मधु जैन, जैन समाज के साधु सेवा समिति संयोजक अशोक जैन समेत बड़ी संख्या छात्र एवं गणमान्य मौजूद रहे।
सफलता कोर्सेज की अधिक जानकारी के लिए आप SAFALTA APP पर विजिट कर सकते हैं।