सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   ICAI CA September 2025 Results Out: Check Foundation, Intermediate and Final Scores Now

ICAI CA September Result: सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के नतीजे घोषित, फटाफट इस लिंक से करें चेक

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Mon, 03 Nov 2025 11:36 AM IST
सार

ICAI CA September Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सितंबर सत्र के सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब नीचे दिए गए लिंक से अपना रिजल्ट फटाफट चेक कर सकते हैं।

विज्ञापन
ICAI CA September 2025 Results Out: Check Foundation, Intermediate and Final Scores Now
(प्रतीकात्मक तस्वीर) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ICAI CA September Result Out: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 सत्र की चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट के साथ ही मेरिट लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।



परीक्षार्थी अब अपने रोल नंबर और पंजीकरण विवरण (Registration Details) का उपयोग करके icai.nic.in या icaiexam.icai.org पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीए फाइनल का रिजल्ट

समूह (Group) उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या उत्तीर्ण प्रतिशत (%)
समूह-I 51,955 12,811 24.66%
समूह-II 32,273 8,151 25.26%
दोनों समूह 16,800 2,727 16.23%

सीए इंटरमीडिएट का रिजल्ट

समूह (Group) उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या उत्तीर्ण प्रतिशत (%)
समूह-I 93,074 8,780 9.43%
समूह-II 69,768 18,938 27.14%
दोनों समूह 36,398 3,663 10.06%

सीए फाउंडेशन का रिजल्ट

लिंग उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या उत्तीर्ण प्रतिशत (%) परीक्षा केंद्रों की संख्या
पुरुष 51,120 8,046 15.74% 544
महिला 47,707 6,563 13.76% -
कुल 98,827 14,609 14.78% -

अगला चरण क्या?

फाउंडेशन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आईसीएआई के नियमों के अनुसार सीए कोर्स के अगले चरण के लिए पंजीकरण करने के पात्र होंगे। संस्थान विस्तृत स्कोरकार्ड और सफल उम्मीदवारों की सूची भी जारी करेगा। इसके बाद योग्य उम्मीदवार सीए इंटरमीडिएट कोर्स में दाखिला ले सकेंगे या अगले चरण की जरूरी प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।

आईसीएआई निकट भविष्य में उत्तीर्णता प्रमाणपत्र (Pass Certificate) और डुप्लिकेट दस्तावेज प्राप्त करने की प्रक्रिया भी घोषित करेगा। उम्मीदवार ध्यान दें, कि वे किसी भी प्रमाणपत्र, रैंक या दस्तावेज से संबंधित अपडेट के लिए केवल संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट और निर्देशों पर ही भरोसा करें।

मेरिट लिस्ट

उम्मीदवार ध्यान दें, मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी नहीं की गई है। मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने छह अंकों का रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद ही वे अपनी रैंक और स्कोर ऑनलाइन देख पाएंगे।

ऐसे देखें रिजल्ट

  • सबसे पहले आप सबसे पहले icai.nic.in या icaiexam.icai.org पर जाएं।
  • होमपेज पर “CA Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने रोल नंबर और पिन या पंजीकरण नंबर दर्ज करें।
  • अब “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।
  • अंत में भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed