NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी स्ट्रे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग की तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक भरें विकल्प
NEET UG Counselling Stray Round: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने स्ट्रे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवारों को अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स के विकल्प भरने और लॉक करने के लिए अब अतिरिक्त समय मिला है।
विस्तार
NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 13 नवंबर 2025 को स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए नीट यूजी काउंसलिंग 2025 की चॉइस फिलिंग प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब वे उम्मीदवार जो अभी तक अपने विकल्प (choices) नहीं भर पाए हैं, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अपनी पसंदीदा मेडिकल कॉलेजों और कोर्सों का चयन कर सकते हैं।
एमसीसी ने यह फैसला उम्मीदवारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है ताकि अधिक से अधिक छात्रों को अंतिम राउंड में प्रवेश पाने का अवसर मिल सके।
स्ट्रे राउंड चॉइस फिलिंग की तारीख बढ़ी
एमसीसी ने यूजी काउंसलिंग 2025 के स्ट्रे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 13 नवंबर 2025 की रात 11:55 बजे तक अपने विकल्प भर सकते हैं। चॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया 13 नवंबर को शाम 5:00 बजे शुरू होगी और उसी दिन रात 11:55 बजे तक जारी रहेगी। उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, "यूजी काउंसलिंग 2025 के स्ट्रे राउंड के लिए चॉइस फिलिंग को 13.11.2025 की रात 11:55 बजे तक बढ़ा दिया गया है। चॉइस लॉकिंग 13.11.2025 को शाम 05:00 बजे सक्रिय हो जाएगी और 13.11.2025 की रात 11:55 बजे तक उपलब्ध रहेगी।"
विकल्प कैसे भरें और लॉक करें?
जो उम्मीदवार स्ट्रे राउंड में हिस्सा ले रहे हैं, वे नीचे दिए गए आसान चरणों का पालन करके अपने विकल्प भर सकते हैं और लॉक कर सकते हैं:- सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- अब “Candidate Login” लिंक पर क्लिक करें और अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद, लॉगिन करने के बाद “Choice Filling” ऑप्शन चुनें।
- अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन करें और उन्हें लॉक करें।
- सभी विकल्प भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करें।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसका एक प्रिंटआउट डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए अपने पास रख लें।