{"_id":"693fdee66362b90327077638","slug":"ppc-2026-registration-top-10-winners-get-chance-meet-prime-minister-residence-know-what-other-prizes-2025-12-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PPC 2026 Registration: टॉप-10 विजेताओं को पीएम आवास में मिलने का मौका, जानें क्या-क्या मिलेगा इनाम","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
PPC 2026 Registration: टॉप-10 विजेताओं को पीएम आवास में मिलने का मौका, जानें क्या-क्या मिलेगा इनाम
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: जागृति
Updated Mon, 15 Dec 2025 03:41 PM IST
सार
Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा के 9वें संस्करण का आयोजन जनवरी में किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से सीधे संवाद करेंगे। इस बार खास बात है कि टॉप 10 विजेताओं को पीएम से उनके आवास पर व्यक्तिगत मिलने का मौका मिलेगा। जानें अब तक कितने रजिस्ट्रेशन हुए?
विज्ञापन
परीक्षा पे चर्चा 2026
- फोटो : mygov.in
विज्ञापन
विस्तार
परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वार्षिक संवाद कार्यक्रम है। इसमें वे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे बातचीत करते हैं और परीक्षा का तनाव कम करने, समय प्रबंधन और सकारात्मक सोच के लिए मार्गदर्शन देते हैं। यह इसका 9वां संस्करण होगा।
ये भी पढ़े: Student Suicide: गाजियाबाद में 10वीं के छात्रा ने ऊंची इमारत से कूदकर दी जान; पढ़ाई के दबाव की आशंका
परीक्षा के चर्चा 2026 में अब तक 30,55,409 लोगों ने पंजीकरण कराया है। जिसमें 27 लाख 96 हजार 484 विद्यार्थी, 2 लाख 24 हजार 274 शिक्षक और 34 हजार 651अभिभावक शामिल हैं। (5 दिसंबर की दोपहर तीन बजे तक का आंकड़ा) पिछले वर्ष पीपीसी 2025 में 3.53 करोड़ रजिस्ट्रेशन के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था।
Trending Videos
पीएम आवास में मिलने का गोल्डन मौका
इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इसमें प्रतिभागियों में टॉप 10 एग्जाम वॉरियर्स को प्रधानमंत्री आवास जाकर पीएम मोदी से सीधे मिलने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा करीब 2500 चयनित विजेताओं को विशेष पीपीसी किट दिया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को डिजिटल सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़े: Student Suicide: गाजियाबाद में 10वीं के छात्रा ने ऊंची इमारत से कूदकर दी जान; पढ़ाई के दबाव की आशंका
अब तक कितने रजिस्ट्रेशन हुए
परीक्षा के चर्चा 2026 में अब तक 30,55,409 लोगों ने पंजीकरण कराया है। जिसमें 27 लाख 96 हजार 484 विद्यार्थी, 2 लाख 24 हजार 274 शिक्षक और 34 हजार 651अभिभावक शामिल हैं। (5 दिसंबर की दोपहर तीन बजे तक का आंकड़ा) पिछले वर्ष पीपीसी 2025 में 3.53 करोड़ रजिस्ट्रेशन के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था।
कौन कर सकता है आवेदन?
इसमें कक्षा छह से 12 तक के छात्र आवेदन कर सकते हैं। साथ किसी मान्यता प्राप्त स्कूल के शिक्षक और स्कूल जाने वाले बच्चों के माता -पिता भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पंजीकरण एक दिसंबर 2025 से शुरू हो चुका है। इसकी अंतिम तिथि 11 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। जबकि कार्यक्रम जनवरी 2026 में हाेने की उम्मीद है। इसकी तारीख अभी तक घोषित नहीं हुई है। इसमें छात्र चाहें तो पीएम मोदी से अपना सवाल भी भेज सकते हैंये भी पढ़े: CSIR UGC NET 2025: जारी हुआ नेट का प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी, 18 दिसंबर को होगी परीक्षा, ऐसे करें डाउनलोड
पंजीकरण शुल्क
पीपीसी 2026 का रजिस्ट्रेशन पूरी तरह मुफ्त है।
पीपीसी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://innovateindia1.mygov.in/ppc-2026/ पर जाएं।
- Participate Now पर क्लिक करें।
- Student / Teacher / Parent कैटेगरी चुनें।
- मोबाइल नंबर, ईमेल या DigiLocker से लॉगिन करें।
- ऑनलाइन एक्टिविटी/MCQ पूरा करें।