सब्सक्राइब करें

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग: 38 यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रमों को मंजूरी, पढ़िए विस्तार से

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: ललित फुलारा Updated Mon, 21 Jun 2021 12:37 PM IST
सार

  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने  भारत में 38 विश्वविद्यालयों में पूर्ण ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रमों को मंजूरी दे दी है।

विज्ञापन
UGC Allows 38 Universities To Offer Online Degree Courses
विद्यार्थी (फाइल फोटो) - फोटो : PTI

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पूरे भारत में 38 विश्वविद्यालयों में पूर्ण ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रमों को मंजूरी दे दी है। ये उच्च शिक्षण संस्थान अब यूजीसी की पूर्व स्वीकृति के बिना पूर्ण रूप से ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू करने के हकदार हैं। इस तरह से अब विद्यार्थी 171 पाठ्यक्रमों को ऑलाइन पढ़ सकेंगे। यूजीसी की तरफ से जारी सूची के मुताबिक, ऑनलाइन डिग्री पाठ्यक्रमों की पेशकश करने वाले विश्वविद्यालयों में 15 डीम्ड, 13 स्टेट और तीन केंद्रीय विश्वविद्यालय  शामिल हैं। इस सूची में निजी विश्वविद्यालय भी शामिल हैं।



तीन प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी शामिल
ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और मणिपाल यूनिवर्सिटी समेत तीन प्राइवेट यूनिवर्सिटी भी यूजीसी की इस सूची में शामिल हैं। वहीं, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) जैसे केंद्रीय विश्वविद्यालय ऑनलाइन मोड में मास्टर ऑफ आर्ट्स (शिक्षा) और मास्टर ऑफ आर्ट्स (पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रम ऑफर करेंगे।

UGC Allows 38 Universities To Offer Online Degree Courses
CCSU Admission - फोटो : अमर उजाला

 जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय संस्कृत में मास्टर ऑफ आर्ट्स और मिजोरम विश्वविद्यालय चार ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रम शुरू करेगा। जम्मू विश्वविद्यालय पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में मास्टर ऑफ आर्ट्स (अंग्रेजी) और मास्टर ऑफ कॉमर्स के ऑनलाइन कोर्सेज की शुरुआत करेगा।

 

विज्ञापन
विज्ञापन
UGC Allows 38 Universities To Offer Online Degree Courses
विद्यार्थी (फाइल फोटो) - फोटो : PTI

इस तरह से 171 पाठ्यक्रमों की मंजूरी मिली है। सबसे ज्यादा मंजूरी मिलने वाले इंस्टीट्यूट तमिलनाडु से है जिनकी संख्या 11 है। इनके 72 पाठ्यक्रमों की मंजूरी दी गई है। दरअसल, यूजीसी ने अकादमिक सत्र  2020-21 के लिए ऑनलाइन प्रोग्राम की पेशकश करने के इच्छुक उच्च शिक्षा संस्थानों से आवेदन मांगे थे। इससे पहले यूजीसी ने कोरोना के कारण बने हालातों को देखते हुए विद्यार्थियों को पढ़ाई में मदद के लिए पहले से ही एक सामान्य पाठ्यक्रम के 40  फीसदी  तक ऑनलाइन पढ़ाने की अनुमति दी थी।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed