विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने पूरे भारत में 38 विश्वविद्यालयों में पूर्ण ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रमों को मंजूरी दे दी है। ये उच्च शिक्षण संस्थान अब यूजीसी की पूर्व स्वीकृति के बिना पूर्ण रूप से ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू करने के हकदार हैं। इस तरह से अब विद्यार्थी 171 पाठ्यक्रमों को ऑलाइन पढ़ सकेंगे। यूजीसी की तरफ से जारी सूची के मुताबिक, ऑनलाइन डिग्री पाठ्यक्रमों की पेशकश करने वाले विश्वविद्यालयों में 15 डीम्ड, 13 स्टेट और तीन केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। इस सूची में निजी विश्वविद्यालय भी शामिल हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग: 38 यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रमों को मंजूरी, पढ़िए विस्तार से
 
            	    एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला             
                              Published by: ललित फुलारा       
                        
       Updated Mon, 21 Jun 2021 12:37 PM IST
        
       
            सार 
            	
                
    
     
	- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने  भारत में 38 विश्वविद्यालयों में पूर्ण ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रमों को मंजूरी दे दी है।
    
    विज्ञापन
    
        
    
 
             
 
             
            
