सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   UP NEET UG Round 3 Seat Allotment Deferred, States Asked to Exclude AIQ Candidates

UP NEET UG 2025: यूपी नीट यूजी राउंड 3 सीट आवंटन स्थगित, राज्य से AIQ उम्मीदवारों को बाहर करने का निर्देश

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 30 Oct 2025 11:32 AM IST
सार

UP NEET UG 2025 Counselling: उत्तर प्रदेश नीट यूजी 2025 के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के निर्देश पर लिया गया है, जिसमें राज्यों से कहा गया है कि वे अखिल भारतीय कोटा में पहले से चयनित उम्मीदवारों को राज्य काउंसलिंग से बाहर रखें।

विज्ञापन
UP NEET UG Round 3 Seat Allotment Deferred, States Asked to Exclude AIQ Candidates
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

UP NEET UG 2025 Round 3: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग ने जानकारी दी है कि यूपी नीट यूजी 2025 के तीसरे राउंड का सीट आवंटन परिणाम अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। यह परिणाम 27 अक्तूबर को जारी होना था, लेकिन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) के निर्देशों के बाद इसे रोक दिया गया है।



यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार लिया गया है, जो डब्ल्यूपी संख्या 223 शुभेकर पटनायक बनाम के. रमेश रेड्डी एवं अन्य मामले से जुड़ा है। अदालत ने सभी राज्य परामर्श समितियों को निर्देश दिया है कि वे उन उम्मीदवारों को फिल्टर करें जो पहले ही अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों पर चयनित हो चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


एमसीसी ने क्या कहा?

एमसीसी ने बताया कि नीट यूजी काउसलिंग 2025 के तीसरे राउंड का परिणाम पहले ही जारी किया जा चुका है और इस राउंड में नाम वापस लेने की अनुमति नहीं है। इसलिए, सभी राज्य काउंसलिंग प्राधिकरणों से कहा गया है कि वे तीसरे राउंड की सीट प्रोसेसिंग से पहले AIQ राउंड-3 के उम्मीदवारों को छांट लें। इससे पहले से चयनित छात्रों को दोहरी सीटें नहीं मिलेंगी। राज्य प्राधिकरण 1 नवंबर 2025 के बाद MCC पोर्टल से ऐसे उम्मीदवारों की सूची डाउनलोड कर सकेंगे।

15 अक्तूबर तक चला नीट यूजी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

नीट यूजी राउंड 3 के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ ही उम्मीदवारों द्वारा रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट का भुगतान 15 अक्तूबर दोपहर 2 बजे तक किया गया। रीवाइज्ड मेरिट लिस्ट 16 अक्तूबर को जारी की गई, जिसके बाद ऑनलाइन चॉइस फिलिंग 17 अक्तूबर दोपहर 2 बजे से 24 अक्तूबर सुबह 11 बजे तक आयोजित की गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed