Govinda: जब 44 के गोविंदा ने 16 साल की अभिनेत्री से किया था रोमांस, लोगों ने की थी आलोचना
Govinda Hansika Motwani: साल 2008 में गोविंदा को फिल्म 'मनी है तो हनी है' में 16 साल की अभिनेत्री के साथ रोमांस करने के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा।
विस्तार
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का पहला लुक रिलीज हो चुका है। पहले लुक ने रिलीज होते ही हलचल मचा दी। जहां प्रशंसकों ने फिल्म के दमदार एक्शन की तारीफ की, वहीं रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की रोमांटिक जोड़ी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। सारा अर्जुन, रणवीर सिंह से 20 साल छोटी हैं।
अमिताभ-तब्बू की जोड़ी को लोगों ने सराहा
सोशल मीडिया पर एक बार फिर से आयु-अंतर वाली कास्टिंग पर बहस छिड़ गई है। आलोचकों ने बॉलीवुड में बड़ी उम्र के पुरुष के साथ युवा महिला सह-कलाकारों के साथ अभिनय करने पर सवाल उठाए हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बड़ी उम्र के पुरुष कलाकार ने छोटी उम्र की अभिनेत्री के साथ अभिनय किया है। फिल्म 'चीनी कम' (2007) में अमिताभ बच्चन की तब्बू के साथ जोड़ी को लोगों ने खूब सराहा था।
गोविंदा के काम को लोगों ने माना अनुचित
साल 2008 में फिल्म 'मनी है तो हनी है' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में गोविंदा के साथ 16 साल की हंसिका मोटवानी को कास्ट किया गया था। इस जोड़ी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इसे कई लोगों ने अनुचित माना था।
यह खबर भी पढ़ें: Kavita Kaushik: एक की जान बचाई दूसरे को डूबने दिया, कविता कौशिक की इस हरकत पर भड़के यूजर्स
16 साल की लड़की के साथ गोविंदा ने किया अभिनय
फिल्म में गोविंदा ने बॉबी अरोड़ा का किरदार निभाया था, जो खुद को साबित करने के लिए घर से भाग जाता है और आशिमा कपूर से मिलता है। इस किरदार को हंसिका मोटवानी ने निभाया था। आशिमा एक टेलीविजन अभिनेत्री है जो निराश है और फिल्मी करियर बनाने की चाह रखती है। उम्र के अंतर के बावजूद, दोनों प्यार में पड़ जाते हैं और आखिरकार शादी कर लेते हैं। उस समय, हंसिका मोटवानी को उनकी बाल भूमिकाओं के लिए जाना जाता था। वह टीवी सीरीज 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में सावरी का किरदार निभाती थीं।
गोविंदा की फिल्में हुईं फ्लॉप
मल्टी स्टारर होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी। हालांकि, इससे भी नुकसानदायक चीज ये थी कि गोविंदा को हंसिका मोटवानी के साथ रोमांटिक किरदार निभाने के लिए लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि इससे उनकी सार्वजनिक छवि पर बुरा असर पड़ा। गोविंदा ने साल 2009 में सलमान खान के साथ फिल्म 'पार्टनर' में वापसी की, लेकिन उसके बाद उनकी आठ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं।
जैसे-जैसे धुरंधर की रिलीज डेट करीब आ रही है, वैसे-वैसे लोग ये देखने के लिए बेकरार हैं कि क्या दर्शक सारा अर्जुन और रणवीर की जोड़ी को पसंद करेंगे? यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।