{"_id":"68e7849eece43f13c105e90e","slug":"abhinav-kashyap-attacks-on-shah-rukh-khan-after-salman-says-he-should-go-to-dubai-2025-10-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'शाहरुख की नीयत गड़बड़ है', किंग खान पर इस डायरेक्टर ने साधा निशाना; बोले- दुबई में जाकर क्यों नहीं रहते?","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
'शाहरुख की नीयत गड़बड़ है', किंग खान पर इस डायरेक्टर ने साधा निशाना; बोले- दुबई में जाकर क्यों नहीं रहते?
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Thu, 09 Oct 2025 03:17 PM IST
सार
Abhinav On Shah Rukh Khan: शाहरुख खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं। ऐसे में एक निर्देशक ने उन पर कई इल्जाम लगाए हैं।
विज्ञापन
शाहरुख खान
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सलमान खान पर कई गंभीर आरोप लगाने के बाद, अभिनव कश्यप ने अब शाहरुख खान पर भी निशाना साधा है। अनुराग कश्यप के भाई अभिनव ने शाहरुख खान के बारे में कहा कि उन्हें भारत छोड़कर दुबई चले जाना चाहिए, क्योंकि वहां उनके घर का नाम जन्नत है। उन्होंने कहा कि शाहरुख सिर्फ लेना जानते हैं।
अभिनव ने शाहरुख पर की टिप्पणी
बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में अभिनव कश्यप ने कहा 'यह कम्युनिटी सिर्फ लेना जानती है, देना नहीं। ये बस लेते हैं। शाहरुख खान के दुबई वाले घर को जन्नत कहते हैं, जबकि यहां वाले घर को मन्नत कहते हैं। इसका क्या मतलब है? आपकी सारी मन्नतें यहीं कुबूल होती हैं।'
अभिनव ने आगे कहा 'वो और भी दुआएं मांगते रहते हैं। मैंने सुना है कि वो अपने बंगले में दो मंजिलें और बनवा रहे हैं। इसलिए मांगें बढ़ रही हैं। अगर उनकी जन्नत वहां है, तो वहीं रहो। तुम भारत में क्या कर रहे हो?' शाहरुख खान के फैंस अभिनव की टिप्पणी से नाराज हैं।
अभिनव ने शाहरुख पर की टिप्पणी
बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में अभिनव कश्यप ने कहा 'यह कम्युनिटी सिर्फ लेना जानती है, देना नहीं। ये बस लेते हैं। शाहरुख खान के दुबई वाले घर को जन्नत कहते हैं, जबकि यहां वाले घर को मन्नत कहते हैं। इसका क्या मतलब है? आपकी सारी मन्नतें यहीं कुबूल होती हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
अभिनव ने आगे कहा 'वो और भी दुआएं मांगते रहते हैं। मैंने सुना है कि वो अपने बंगले में दो मंजिलें और बनवा रहे हैं। इसलिए मांगें बढ़ रही हैं। अगर उनकी जन्नत वहां है, तो वहीं रहो। तुम भारत में क्या कर रहे हो?' शाहरुख खान के फैंस अभिनव की टिप्पणी से नाराज हैं।
शाह रुख खान
- फोटो : इंस्टाग्राम
संपत्ति से फर्क नहीं पड़ता
उन्होंने आगे कहा 'शाहरुख खान फिल्मों में ऐसी लाइन्स कहते हैं, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर'। हम इन लोगों को क्या कहें? इन्होंने अपने महल आम आदमी की पहुंच से बाहर बना लिए हैं। मुझे क्या फर्क पड़ता है कि इनकी कुल संपत्ति कितनी है? क्या तुम मुझे खाना देते हो? शाहरुख भले ही बोलने में माहिर हों, लेकिन नीयत उनकी भी गड़बड़ ही है।'
यह खबर भी पढ़ें: अक्षय कुमार बढ़ाएंगे 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की शोभा, मंच पर परफॉर्म करने के लिए हैं तैयार
उन्होंने आगे कहा 'शाहरुख खान फिल्मों में ऐसी लाइन्स कहते हैं, 'बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर'। हम इन लोगों को क्या कहें? इन्होंने अपने महल आम आदमी की पहुंच से बाहर बना लिए हैं। मुझे क्या फर्क पड़ता है कि इनकी कुल संपत्ति कितनी है? क्या तुम मुझे खाना देते हो? शाहरुख भले ही बोलने में माहिर हों, लेकिन नीयत उनकी भी गड़बड़ ही है।'
यह खबर भी पढ़ें: अक्षय कुमार बढ़ाएंगे 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स की शोभा, मंच पर परफॉर्म करने के लिए हैं तैयार
सलमान खान
- फोटो : इंस्टाग्राम@beingsalmankhan
सलमान पर लगा चुके इल्जाम
इससे पहले, अभिनव ने सलमान खान की भी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था 'सलमान खान और उनके परिवार के बारे में मेरी राय वही है। वे सामान्य इंसान नहीं हैं। वे अपराधी हैं। वह जमानत पर बाहर हैं।'
स्क्रीन के साथ बातचीत में अभिनव ने कहा था 'सलमान को अभिनय में भी कोई दिलचस्पी नहीं है। पिछले 25 वर्षों से नहीं है। वह काम पर आकर एक एहसान करते हैं।'
इससे पहले, अभिनव ने सलमान खान की भी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था 'सलमान खान और उनके परिवार के बारे में मेरी राय वही है। वे सामान्य इंसान नहीं हैं। वे अपराधी हैं। वह जमानत पर बाहर हैं।'
स्क्रीन के साथ बातचीत में अभिनव ने कहा था 'सलमान को अभिनय में भी कोई दिलचस्पी नहीं है। पिछले 25 वर्षों से नहीं है। वह काम पर आकर एक एहसान करते हैं।'