सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Abhishek bajaj ex wife akanksha jindal says the he told lie in bigg boss 19 show

‘वो 21 साल की लड़की के साथ…’, अभिषेक बजाज की पूर्व पत्नी आकांक्षा ने अपने तलाक को लेकर किया ये खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कामेश द्विवेदी Updated Mon, 03 Nov 2025 12:00 PM IST
सार

Abhishek Bajaj Ex Wife: बिग बॉस 19 में बतौर प्रतियोगी मौजूद अभिषेक बजाज की पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल ने उन पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अभिषेक ने टेलीविजन पर शादी को लेकर झूठ बोला है। पढ़िए पूरी खबर। 

विज्ञापन
Abhishek bajaj ex wife akanksha jindal says the he told lie in bigg boss 19 show
आकांक्षा जिंदल और अभिषेक बजाज - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिषेक बजाज इन दिनों बिग बॉस 19 से सुर्खियों में हैं। इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। उनकी पूर्व पत्नी आकांक्षा जिंदल ने आरोप लगाया कि वो शादी को लेकर शो में झूठ बोल रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो दर्शकों को गुमराह भी कर रहे हैं। 

Trending Videos

इस वजह से हुआ तलाक?
आकांक्षा जिंदल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिग बॉस 19 का एक क्लिप साझा किया है। इसमें उन्होंने अभिषेक बजाज द्वारा शादी और अतीत पर दिए गए बयानों की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘वह सिर्फ अच्छा बनने का दिखावा करते हैं और वही कहते हैं जो लोग सुनना चाहते हैं। वह जिंदगी भर सच्चाई छिपाते रहे हैं, यही असली वजह है कि हमारा तलाक हुआ। उन्होंने मुझे और दूसरी औरतों को भी दुख पहुंचाया है।’

विज्ञापन
विज्ञापन



‘वो 21 साल की लड़की के साथ…’
आगे उन्होंने कहा, ‘सलमान सर के सामने झूठ बोलने में उन्हें जरा भी हिचकिचाहट नहीं होती। अपनी उम्र और शादी के बारे में झूठ बोलना दिखाता है कि वो कितने बड़े झूठे हैं। टीवी पर दर्शकों को गुमराह कर रहे हैं। अभिषेक का तरीका 15 साल से नहीं बदला है, वो एक ही खेल खेल रहे हैं। घर के अंदर भी, वो एक 21 साल की लड़की के साथ इतिहास दोहरा रहे हैं। जाहिर है, शर्म उनके शब्दों की लिस्ट में नहीं है।’


यह खबर भी पढ़ें: ‘पापा की तो सुननी पड़ेगी क्योंकि वो शाहरुख खान हैं’, शाहरुख ने बताया आर्यन-सुहाना को देते हैं क्या सलाह?

'मैं यहां नाटक करने नहीं आई हूं'
आकांक्षा जिंदल ने स्पष्ट किया कि उनका इरादा प्रचार या बदला लेने का नहीं, बल्कि सच्चाई सामने लाने का था। उन्होंने आगे कहा, 'मैं यहां नाटक या बदला लेने के लिए नहीं आई हूं, मैं बस चाहती हूं कि सच्चाई सामने आए, ठीक वैसे ही जैसे आप सभी किसी भी प्रतियोगी के बारे में खुलकर बात करते हैं।' आपको बताते चलें कि पिछलें दिनों जब आकांक्षा ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी, तो अभिषेक की टीम ने उसे एक प्रचार बताया था। इसीलिए उन्होंने ये प्रचार वाली बात का जिक्र किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed