Kajol: 'काफी पतले लग रहे हैं', दुर्गा पंडाल में पहुंचे अजय देवगन को देख बोले पैप्स, काजोल ने दिया मजेदार जवाब
Kajol On Ajay Devgn Slim Look: हाल ही में अजय देवगन काजोल के साथ दुर्गा पंडाल में नजर आए। इस दौरान पैपराजी ने अजय के लुक को लेकर कमेंट किया तो काजोल ने उन्हें मजेदार जवाब दे दिया।
विस्तार
काजोल की मजेदार प्रतिक्रिया
अभिनेता अजय देवगन दुर्गा पूजा पंडाल में पैपराजी को पोज दे रहे थे कि तभी किसी ने कहा कि सर आप पतले लग रहे हो काफी। इस दौरान उन्होंने ग्रीन कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा था। जैसै ही पैपराजी ने अजय को स्लिम कहा वैसे ही काजोल ने तुरंत जवाब दिया- 'खाते नहीं हैं। भूखे-प्यासे रहते हैं'।
इस मजेदार जवाब ने वहां मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो गया। बता दें पिछले काफी दिनों से काजोल अपने पूरे परिवार के साथ दुर्गा पंडाल में पहुंच रही हैं। उनकी बहन तनीषा और चचेरे भाई अयान मुखर्जी द्वारा इस बार पंडाल का आयोजन किया गया है।
परिवार के साथ दुर्गा पूजा में शिरकत
बुधवार को काजोल अपने पति अजय देवगन और बेटी न्यासा देवगन के साथ दुर्गा पूजा के इस भव्य आयोजन में शामिल हुईं। मुंबई के इस प्रमुख पूजा समारोह में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां भी नजर आईं। इसमें रानी मुखर्जी, आयान मुखर्जी, तनिषा, रूपाली गांगुली जैसे सितारे भी शामिल हुए। इसके अलावा आज आलिया भट्ट भी पंडाल में नजर आईं।
ये खबर भी पढ़ें: OG Explainer: नया यूनिवर्स तैयार कर रहे सुजीत! जानिए प्रभास की ‘साहो’ से क्या है ‘ओजी’ का कनेक्शन?
काजोल-अजय का वर्कफ्रंट
बात करें फिल्मों की तो काजोल को आखिरी बार 'द ट्रायल सीजन 2' में देखा गया था, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया। वहीं, अजय देवगन इस समय बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमा रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन 'रेड 2' ने साल की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की।अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में 'दे दे प्यार दे 2', 'धमाल 4' और 'दृश्यम 4' शामिल है।