Malaika Arora: मलाइका ने बेचा मुंबई के पॉश इलाके में बना अपना अपार्टमेंट, 2.04 करोड़ रुपए का हुआ फायदा
Malaika Arora Sells Her Apartment: अपनी हॉट अदाओं का जलवा बिखेरने वाली मलाइका अरोड़ा ने मुंबई के पॉश इलाके में स्थित अपना एक अपार्टमेंट बेच दिया है। जानिए कितने में हुआ सौदा।
विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल मलाइका अरोड़ा ने मुंबई के अंधेरी पश्चिम में स्थित अपना एक अपार्टमेंट बेंच दिया है। स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक, अभिनेत्री ने 5.30 करोड़ रुपये में अपना लग्जरी आवासीय अपार्टमेंट बेचा है। जानकारी के मुताबिक, यह लेनदेन पिछले महीने अगस्त में पंजीकृत किया गया था।
2018 में खरीदा था अपार्टमेंट
स्क्वायर यार्ड्स द्वारा समीक्षा किए गए आईजीआर दस्तावेजों के अनुसार, यह संपत्ति अंधेरी पश्चिम में लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स के रनवाल एलिगेंट में स्थित है। मलाइका अरोड़ा द्वारा बेचे गए इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1,369 वर्ग फुट है और निर्मित क्षेत्रफल 1,643 वर्ग फुट है। इस लेन-देन में एक कार पार्किंग स्पेस भी शामिल है। इस सौदे में 31.08 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क लगा। मलाइका ने इसे मार्च 2018 में 3.26 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे इसकी कीमत में लगभग 2.04 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
मुंबई का पॉश इलाका है अंधेरी पश्चिमी
अंधेरी पश्चिम मुंबई में एक प्रमुख आवासीय एरिया है। इस इलाके में कई लग्जरी आवास और सुविधाएं उपलब्ध हैं। यह इलाका वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, एसवी रोड, उपनगरीय रेल और वर्सोवा-घाटकोपर मेट्रो कॉरिडोर के माध्यम से बेहद कनेक्टिविटी वाला है।
यह खबर भी पढ़ेंः Ranbir Kapoor Malaika Arora: भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने पहुंचे रणबीर-मलाइका, फैंस के साथ ली सेल्फी
‘थामा’ में होगा मलाइका का डांस नंबर
मलाइका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अक्सर किसी डांस रियलिटी शो की जज के तौर पर नजर आती हैं। वहीं कई फिल्मों में उनके डांस नंबर भी काफी हिट हैं। अब आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ‘थामा’ में भी मलाइका का एक डांस नंबर नजर आएगा। इसके अलावा मलाइका के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहते हैं। वो अक्सर अपनी हॉट अदाएं भी सोशल मीडिया पर दिखाती रहती हैं।