सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   After attending Anant Radhika wedding Kim Kardashian shared a selfie with a red bindi fans reacted

Anant Radhika Wedding: भारतीय रंग में रंग चुकी हैं किम कादर्शियन, लाल बिंदी के साथ साझा की सेल्फी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: सुवेश शुक्ला Updated Mon, 15 Jul 2024 08:29 AM IST
सार

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शिरकत करने के बाद उन्होंने लाल बिंदी के साथ इंस्टाग्राम पर सेल्फी साझा की है। इस सेल्फी पर भारतीय प्रशंसकों ने जमकर टिप्पणी की है। आइए जानते हैं प्रशंसकों ने इस पोस्ट पर क्या प्रतिक्रिया दी है।
 

विज्ञापन
After attending Anant Radhika wedding Kim Kardashian shared a selfie with a red bindi fans reacted
किम कार्दशियन - फोटो : इंस्टाग्राम @kimkardashian
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। इस भव्य शादी का हिस्सा किम कार्दशियन और उनकी बहन क्लो कार्दशियन भी बनीं। शादी वाले दिन किम ने भारतीय परिधान में नजर आईं। उनकी मौजूदगी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। दोनों बहनों ने इस भव्य भारतीय शादी का खूब आनंद लिया। अब अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने के बाद किम कार्दशियन ने देसी टच के साथ एक शानदार सेल्फी पोस्ट की है।


माथे पर टीके के साथ पोस्ट की सेल्फी
हाल ही में किम कार्दशियन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की है। इस सेल्फी में रियलिटी टीवी स्टार को मेकअप और ब्रालेट टॉप पहने देखा जा सकता है। इस तस्वीर में किम ने अपने माथे पर लाल रंग का टीका लगा रखा है। किम के इस टीके ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मुझे आशिर्वाद दो।’
विज्ञापन
विज्ञापन

कल्कि 2898 एडी और किल का जलवा बरकरार, जानें अन्य फिल्मों का हाल

प्रशंसकों ने पोस्ट पर दी जमकर प्रतिक्रिया
किम ने जैसे ही अपनी पोस्ट इंस्टाग्राम पर साझा की, भारतीय प्रशंसकों ने उनकी तारीफ करना शुरू कर दिया। कमेंट बॉक्स में उन्होंने जमकर टिप्पणी की। एक यूजर ने लिखा, ‘किम कपूर’, वहीं दूसरे ने लिखा, ‘भारतीय सिंदूर बिंदी में क्यूट लग रही हैं’, एक और प्रशंसक ने लिखा, ‘वह बिंदी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।’ इसके अलावा एक अन्य प्रशंसकों ने उन्हें ‘किमेश्वरी’ और ‘किम कुमारी’ कहकर संबोधित किया है।

ऐश्वर्या राय के साथ तस्वीर की साझा
किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लोए कार्दशियन ने 12 जुलाई और 13 जुलाई को अनंत और राधिका की भव्य शादी और शुभ आशीर्वाद समारोह में शामिल हुईं। रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर किम ने कार्यक्रम से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ एक तस्वीर भी साझा की। तस्वीर में दोनों मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं।  ऐश्वर्या को टैग करते हुए कि ने सेल्फी साझा की और लिखा, ‘क्वीन।’
Shatrughan Sinha Birthday: 'छेनू' का किरदार, 'खामोश' डायलॉग, शत्रुघ्न ने यूनिट को दी थी अपनी एक महीने की सैलरी
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed