IND vs PAK: नापाक हरकत पर बोले रणवीर- छेड़ने वालों को हम छोड़ते नहीं, रश्मिका ने कहा- पाकिस्तान से सवाल करें
Celebs react as Pakistan attacks Jammu: कंगना रनौत से लेकर अनुपम खेर तक बॉलीवुड के कई सेलेब्स बीती रात सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते रहे। कुछ ने इंडियन आर्मी को किया सलाम तो कुछ ने जम्मू के लोगाें की सलामती की दुआ मांगी।


विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की रात भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने बीती रात जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया। इस बीच बॉलीवुड के कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर रात भर अपने-अपने रिएक्शन देते रहे। कुछ ने कहा कि वो रात भर सोए ही नहीं, वहीं कुछ ने इंडियन आर्मी को सलाम करते हुए देश की सुरक्षा करने के लिए धन्यवाद कहा। यहां पढ़िए कंगना रनौत, अनिल कपूर और समय रैना समेत कई सेलेब्स के रिएक्शन…
कंगना रनौत ने भारतीय सेना का दिखाया शौर्य
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाला एक क्लिप शेयर कर लिखा है कि हालिया मूड।
#mood pic.twitter.com/IWWttpA5b7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 8, 2025
मानुषी छिल्लर ने कहा गर्व है
एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने कहा कि वह भारतीय सेना के परिवार से आती हैं। उन्होंने भारतवासियों की रक्षा के लिए सेना के बलिदान पर गर्व किया है।

अनिल कपूर ने भारतीय सेना की बहादुरी को किया सलाम
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने भारतीय सेना द्वारा देशवासियों की बहादुरी से रक्षा करने के लिए सराहना करते हुए उन्हें सलाम किया है।

समय रैना को भारतीय सेना पर है विश्वास
यूट्यूबर समय रैना ने बताया कि उनके पिता का जम्मू से फोन आया और उनकी निश्चिंत आवाज ने उन्हें चिंता ना करने का संदेश दिया। भारतीय सेना के पास सब कुछ नियंत्रण में हैं।

आसिफ खान ने सेना के लिए की प्रार्थना
'पंचायत' फेम एक्टर आसिफ खान ने भारतीय तिरंगे की तस्वीर पोस्ट कर उनकी रक्षा की कामना की है।

आशीष चंचलानी ने किया भारत पर गर्व
यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने भारतीय सेना द्वारा इस तनावपूर्ण माहौल में देशवासियों की रक्षा करने के लिए सेना पर गर्व किया है।
Lmao, sending threats and abuses in our dms wont change our stand for our country.
— Ashish Chanchlani (@ashchanchlani) May 8, 2025
Nothing was and nothing will be above our country for us, just know this😊
I am very proud and thankful to our Indian army and soldiers for keeping us safe in these tense situations❤️🙏
जय…
बादशाह ने क्या लिखा?
भारतीय रैपर और सिंगर बादशाह ने भारतीय सेना के साथ खड़े रहने की बात लिखी है।
We are with our soldiers 🇮🇳
— BADSHAH (@Its_Badshah) May 8, 2025
हुमा कुरैशी ने की अपील
अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने इस तनावपूर्ण हालात में सिर्फ सत्यापित और विश्वसनीय जानकारी का उपयोग करने के लिए कहा है।

रितेश देशमुख ने सेना के शौर्य को किया सलाम
एक्टर रितेश देशमुख ने असली हीरो यानी की भारतीय सेना को सलाम करते हुए लिखा कि इंडियन आर्मी जिंदाबाद।

मौनी रॉय ने क्या कहा?
'द भूतनी' से चर्चा में चल रही अभिनेत्री मौनी रॉय ने लिखा कि प्रत्येक मिनट वह भारतीय सेना के लिए प्रार्थना कर रही हैं।

वामिका गब्बी ने क्या लिखा?
बॉलीवुड अभिनेत्री वामिका गब्बी, जो इस समय भूल चूक माफ से चर्चा में हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि हाउ इज द जोश। इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने दो ट्वीट किया है, जिसमें भारतीय सेना पर गर्व किया है।

मिनी माथुर ने क्या कहा?
अभिनेत्री और मॉडल मिनी माथुर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा वो रात भर नहीं सो पाएंगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी के लिए प्रार्थना की।

रिचा चढ्ढा ने मजाक ना करने को कहा
बॉलीवुड एक्ट्रेस रिचा चढ्ढा ने लिखा कि यह कोई मैच या खेल नहीं और ये वॉर है। हमेशा मजाक की जरूरत नहीं होती, विचारशील बनें।

वीर दास ने सेना को रक्षा करने के लिए धन्यवाद दिया
अभिनेता वीर दास ने तनावपूर्ण माहौल में, जो ब्लैकऑउट में बैठे हैं उनके लिए उन्होंंने प्रार्थना की।
To family, friends and more who sit in blackouts, thinking of you, praying for you. To those protecting us, we thank you. Gratitude, prayers and respect. Be safe, be strong 🇮🇳🙏
— Vir Das (@thevirdas) May 8, 2025
आमिर खान ने कहा- मिला न्याय
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर शेयर कर लिखा कि आतंकियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आयशा खान ने भारतीय सेना का किया धन्यवाद
अभिनेत्री आयशा खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि भारतीय सेना को कैसे धन्यवाद कहा जाए उन्हें समझ नहीं आ रहा है, क्योंकि उन्हीं के कारण हम सुरक्षित हैं।
विवेक अग्निहोत्री ने लिखा महाभारत का श्लोक
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी भारतीय सशस्त्र बलों का समर्थन करने की बात कही है। उन्होंने इस दौरान महाभारत के श्लोक का जिक्र करते हुए लोगों से ऐसे मुश्किल वक्त में अपनी सेना के साथ खड़े रहने की अपील की है।
In the Udyoga Parva of Mahabharata, Chapter 71, Bhishma says:
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 9, 2025
“सुवर्णं शुद्ध्यति वह्निना, नृपः शुद्ध्यति सेवया।
विपत्तौ च नरः शुद्ध्यति, शीलं च गुणवान् भवेत्॥”
“Just as fire purifies gold, and service purifies a king,
In times of war/crisis, a person’s true nature shines…
रश्मिका बोलीं- पाकिस्तान से सवाल करें
रश्मिका ने एक स्टोरी शेयर की जिसमें लिखा था- 'किसी भी देश के आंतक के खिलाफ खुद की सुरक्षा करने का हक है। इसे युद्ध की तरह नहीं देखना चाहिए। जो देश जवाब दे रह है उससे सवाल मत करिए, उससे करिए जो सरहद पार आतंक फैलाता है।'
रणवीर सिंह ने कहा- छेड़ने वालों को हम छोड़ते नहीं
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर शेयर कर लिखा, 'राह चलते को हम छेड़ते नहीं, लेकिन अगर कोई छेड़े, तो फिर हम उसे छोड़ते नहीं।'
अनुष्का शर्मा ने क्या कहा?
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भारत-पाक तनाव के बीच भारतीय सेना के वीर बहादुरों पर गर्व जताया है।
अदा शर्मा ने सैनिकों का किया धन्यवाद
एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय सेना की प्रतीकात्मक तस्वीर शेयर की है। साथ ही लिखा कि वीर सैनिकों, थलसेना, नौसेना और वायुसेना को धन्यवाद, जो देशवासियों की रक्षा करते हैं।
View this post on Instagram
इमरान हाशमी ने क्या कहा?
अभिनेता इमरान हाशमी ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर लिखा, 'हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, समर्पण और बलिदान को सलाम। हमारे देश की रक्षा करने और इस कठिन समय में खड़े रहने के लिए धन्यवाद। जय हिन्द।'