सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Arjun Kapoor Thinks Sandeep Aur Pinky Faraar Timing Was Not Right, He Share A Note On Film Fourth Anniversary

Arjun Kapoor: ‘संदीप और पिंकी फरार’ की रिलीज के चार साल पूरे, अर्जुन ने फिल्म की टाइमिंग पर उठाए सवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 20 Mar 2025 05:54 PM IST
सार

Arjun Kapoor: अर्जुन कपूर की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ अपने रिलीज के समय उतनी हिट नहीं रही थी, जितनी उम्मीद शायद इसके निर्माताओं को होगी। हालांकि, बाद में फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला और इसे तारीफ भी मिली। अब अर्जुन कपूर ने फिल्म की चौथी सालगिरह पर फिल्म को लेकर एक नोट साझा किया है।

विज्ञापन
Arjun Kapoor Thinks Sandeep Aur Pinky Faraar Timing Was Not Right, He Share A Note On Film Fourth Anniversary
अर्जुन कपूर - फोटो : इंस्टाग्राम-@arjunkapoor
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ को रिलीज हुए चार साल का वक्त बीत चुका है। फिल्म ने अपनी चौथी सालगिरह मनाई है। इस मौके पर अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए फिल्म के बारे में लिखा है। फिल्म की रिलीज के चार साल बाद अर्जुन ने ये स्वीकार किया कि फिल्म के रिलीज की टाइमिंग शायद सही नहीं थी, जिसकी वजह से उस समय फिल्म को वो प्यार नहीं मिल पाया, जिसकी वो हकदार थी।

Trending Videos

फिल्म ने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें फिल्म को लेकर क्रिटिक्स की प्रतिक्रियाएं हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए अर्जुन ने लिखा, “कुछ फिल्में समय पर अपने दर्शकों को ढूंढ लेती हैं। ‘संदीप और पिंकी फरार’ एक फिल्म जिसे मैंने चार साल पहले करने का फैसला किया था। एक फिल्म जिसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला, जिसने एक अभिनेता के तौर पर मुझे भी अचम्भित किया।”

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)


 

अब मिल रहा फिल्म को उसका उचित श्रेय
अर्जुन ने अपनी पोस्ट में फिल्म के बारे में आगे लिखा, “इस फिल्म को वो प्यार नहीं मिला, जिसकी ये हकदार थी। कुछ ने इसे सराहा, लेकिन कई लोग चूक गए। शायद समय सही नहीं था, शायद लोगों को इसकी उम्मीद नहीं थी। कल फिल्म ने चार साल पूरे किए, लोग आज भी इसे खोज रहे हैं, इसकी कई पर्तों वाली कहानी को पसंद कर रहे हैं और अभिनय की भी तारीफ कर रहे हैं, ये देखना काफी खास है, अच्छा महसूस कराता है। ऐसा लगता है कि इस फिल्म को अब अपना उचित श्रेय मिल रहा है।"

यह खबर भी पढ़ें: Dhanashree-Chahal Divorce: तलाक से कुछ देर पहले आया धनश्री का नया गाना, यूजर्स बोले- ‘चहल को स्पेशल ट्रिब्यूट’

अर्जुन ने की लोगों से फिल्म को ओटीटी पर देखने की अपील
अपनी पोस्ट में अर्जुन ने उन लोगों को प्रोत्साहित किया जिन्होंने अभी तक ‘संदीप और पिंकी फरार’ नहीं देखी कि वे इसे प्राइम वीडियो पर देखें, इस बात पर जोर देते हुए कि पूरी टीम ने इस प्रोजेक्ट में अपना दिल लगा दिया है। उन्होंने कहा कि फिल्म सभी के प्यार की हकदार है और उन्होंने दर्शकों से इसे वह सराहना देने का आग्रह किया जो इसे हमेशा मिलनी चाहिए थी।

पुलिस वाले के किरदार में हैं अर्जुन
‘संदीप और पिंकी फरार’ एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जो दो अलग-अलग दुनिया के दो व्यक्तियों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में अर्जुन कपूर पिंकेश “पिंकी” दहिया के एक हरियाणवी पुलिस अधिकारी बने हैं, जबकि परिणीति चोपड़ा संदीप कौर एक कॉर्पोरेट पृष्ठभूमि से आने वाले किरदार में हैं। फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा उत्तर भारत के विभिन्न स्थानों पर फिल्माया गया था।

यह खबर भी पढ़ें: Hindi Movies: 'अय्या' से लेकर 'नाम शबाना' तक, हिंदी सिनेमा में भी अभिनय का दम दिखा चुके हैं पृथ्वीराज

‘सिंघम अगेन’ में विलेन बनकर मिलीं तारीफें
अर्जुन कपूर आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आई थीं। वहीं इससे पहले अर्जुन कपूर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में विलेन के किरदार में नजर आए थे, जिसमें उनके काम की काफी तारीफ भी हुई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed