{"_id":"68f4e3f939e6f4857c00ba20","slug":"assam-will-not-do-any-cultural-program-due-to-singer-zubeen-garg-death-2025-10-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गम में डूबा असम! दिवाली कार्यक्रम में आयोजकों ने किए बदलाव, जुबीन गर्ग के निधन की वजह से लिया गया फैसला","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
गम में डूबा असम! दिवाली कार्यक्रम में आयोजकों ने किए बदलाव, जुबीन गर्ग के निधन की वजह से लिया गया फैसला
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sun, 19 Oct 2025 06:43 PM IST
सार
Zubeen Garg: असम अब भी जुबीन गर्ग के निधन के शोक में डूबा है। गायक के निधन की वजह से कई आयोजकों ने अपने यहां कार्यक्रमों में खास बदलाव किए हैं।
विज्ञापन
जुबीम गर्ग, असम में दिवाली
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
हाल ही में असमिया गायक जुबीन गर्ग का निधन हो गया। इसके ठीक एक महीने के बाद असम, दिवाली और काली पूजा उत्सव मनाने के लिए तैयार है। ऐसे में कई आयोजकों ने इस साल की काली पूजा और दिवाली को जुबीन गर्ग को समर्पित करने का फैसला किया है।
नहीं होंगे सांस्कृतिक आयोजन
गुवाहाटी में, कालापहाड़ के कॉलोनी बाजार में मौजूद विवेकानंद स्पोर्टिंग क्लब ने महादेव (भगवान शिव) थीम पर काली पूजा उत्सव का आयोजन किया है। यह पूजा 20 अक्तूबर से शुरू होगी। क्लब के संयुक्त सचिव शशांक चक्रवर्ती ने एएनआई को बताया 'इस साल हम 61वां काली पूजा उत्सव मना रहे हैं। हमारे मशहूर गायक जुबीन गर्ग के निधन पर, हमने कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। हमने अपना मंच अपने प्रिय गायक को समर्पित किया है।'
नहीं होंगे सांस्कृतिक आयोजन
गुवाहाटी में, कालापहाड़ के कॉलोनी बाजार में मौजूद विवेकानंद स्पोर्टिंग क्लब ने महादेव (भगवान शिव) थीम पर काली पूजा उत्सव का आयोजन किया है। यह पूजा 20 अक्तूबर से शुरू होगी। क्लब के संयुक्त सचिव शशांक चक्रवर्ती ने एएनआई को बताया 'इस साल हम 61वां काली पूजा उत्सव मना रहे हैं। हमारे मशहूर गायक जुबीन गर्ग के निधन पर, हमने कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। हमने अपना मंच अपने प्रिय गायक को समर्पित किया है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
असम में दिवाली
- फोटो : एएनआई
श्रद्धांजलि के लिए कार्यक्रम का आयोजन
एक अन्य आयोजक सुमन ने बताया कि इस साल पूजा के दौरान प्रकाश और ध्वनि शो का आयोजन किया जाएगा।
उलुबारी स्थित डायनमो क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरीश दास ने कहा, 'इस साल हमने अपनी पूजा जुबीन गर्ग को समर्पित की है। हम केवल अनुष्ठान करेंगे, अन्य कार्यक्रम नहीं। हम एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ताकि लोग जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दे सकें।'
एक अन्य आयोजक सुमन ने बताया कि इस साल पूजा के दौरान प्रकाश और ध्वनि शो का आयोजन किया जाएगा।
उलुबारी स्थित डायनमो क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरीश दास ने कहा, 'इस साल हमने अपनी पूजा जुबीन गर्ग को समर्पित की है। हम केवल अनुष्ठान करेंगे, अन्य कार्यक्रम नहीं। हम एक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे ताकि लोग जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दे सकें।'
असम में दिवाली
- फोटो : एएनआई
कार्यक्रमों में होगी कटौती
इसी तरह, पांडु क्षेत्र में काली पूजा के आयोजक विश्वजीत सूत्रधार ने कहा, 'पूरा राज्य जुबीन गर्ग के निधन पर शोक मना रहा है। इस साल हमने कुछ कार्यक्रमों में कटौती करने का फैसला किया है।'
यह खबर भी पढ़ें: मां बनीं परिणीति चोपड़ा, दिया बेटे को जन्म; पति राघव चड्ढा बोले- 'वो आ गया, अब हम पूरे हुए'
इसी तरह, पांडु क्षेत्र में काली पूजा के आयोजक विश्वजीत सूत्रधार ने कहा, 'पूरा राज्य जुबीन गर्ग के निधन पर शोक मना रहा है। इस साल हमने कुछ कार्यक्रमों में कटौती करने का फैसला किया है।'
यह खबर भी पढ़ें: मां बनीं परिणीति चोपड़ा, दिया बेटे को जन्म; पति राघव चड्ढा बोले- 'वो आ गया, अब हम पूरे हुए'
जुबीन का निधन
ख्याल रहे कि जुबीन गर्ग का सिंगापुर में डूबने से निधन हो गया था। वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे। उनके पार्थिव शरीर को पहले दिल्ली लाया गया और बाद में 21 सितंबर को असम ले जाया गया। यहां राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन की जांच असम पुलिस कर रही है।
ख्याल रहे कि जुबीन गर्ग का सिंगापुर में डूबने से निधन हो गया था। वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे। उनके पार्थिव शरीर को पहले दिल्ली लाया गया और बाद में 21 सितंबर को असम ले जाया गया। यहां राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन की जांच असम पुलिस कर रही है।