{"_id":"6767c071c60c5aba51040e69","slug":"ayushmann-khurrana-and-rashmika-mandanna-thama-introductory-scenes-shoot-completes-latest-update-2024-12-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Thama: आयुष्मान और रश्मिका की ‘थामा’ का इंट्रोडक्टरी शूट हुआ पूरा, फिल्म से जुड़ी अपडेट आई सामने","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
Thama: आयुष्मान और रश्मिका की ‘थामा’ का इंट्रोडक्टरी शूट हुआ पूरा, फिल्म से जुड़ी अपडेट आई सामने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सुवेश शुक्ला
Updated Sun, 22 Dec 2024 01:02 PM IST
सार
Thama: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘थामा’ से जुड़ी महत्वपूर्ण अपडेट सामने आई है। आइए जानते हैं फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी।
विज्ञापन
आयुष्मान खुराना
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘थामा’ की आधिकारिक घोषणा की। अब इस फिल्म से जुड़ी एक और अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक परेश रावल के साथ आयुष्मान और रश्मिका ने फिल्म के इंट्रोडक्ट्री सीन शूट किए हैं। कथित तौर पर फिल्म से नवाजुद्दीन सिद्दिकी के किरदार से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है। आइए जानते हैं फिल्म की अगला शूट कहां होगा।
इस दिन शूट किया गया सीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और परेश रावल ने 12 दिसंबर, 2024 को रात के शेड्यूल के साथ शूटिंग शुरू की। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’, निर्माता दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी दुनिया की अगली किस्त होगी। फिल्म को अक्तूबर 2024 में ही शुरू किया जाना था, लेकिन इसमें देरी हुई।
Dhop Song: 'धोप' पर दिल खोलकर थिरके राम चरण और कियारा, रिलीज के साथ ही वायरल 'गेम चेंजर' का नया गाना
दिल्ली में हो सकता है अगला शूट
कहा जा रहा है कि फिल्म की टीम जनवरी 2025 में लगातार शूटिंग शेड्यूल के लिए दिल्ली में फिर से इकट्ठा हो सकती है। राजधानी में एक महीने की फिल्मांकन के बाद, वह फरवरी 2025 में ऊटी जाएंगे, जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी कलाकारों में शामिल होंगे।
KRK: 'बेचारी एक्ट्रेस कैसे बनी'? केआरके ने किया वामिका गब्बी को बॉडी शेम, अभिनेत्री के फैंस ने लगाई जमकर क्लास
ऊटी के जंगलों में चलेगी लंबी शूटिंग
रिपोर्ट्स की माने तो ऊटी के जंगलों में लंबी शूटिंग की योजना बनाई गई है, क्योंकि नवाजुद्दीन के किरदार को जंगल में रहते हुए दिखाया गया है। खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा द्वारा डिजाइन किए गए एक अनोखे लुक में नजर आएंगे। आदित्य सतपोदार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थामा’ दिवाली 2025 पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना पहली बार एक साथ नजर आएंगे।
इस दिन शूट किया गया सीन
रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और परेश रावल ने 12 दिसंबर, 2024 को रात के शेड्यूल के साथ शूटिंग शुरू की। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’, निर्माता दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी दुनिया की अगली किस्त होगी। फिल्म को अक्तूबर 2024 में ही शुरू किया जाना था, लेकिन इसमें देरी हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Dhop Song: 'धोप' पर दिल खोलकर थिरके राम चरण और कियारा, रिलीज के साथ ही वायरल 'गेम चेंजर' का नया गाना
दिल्ली में हो सकता है अगला शूट
कहा जा रहा है कि फिल्म की टीम जनवरी 2025 में लगातार शूटिंग शेड्यूल के लिए दिल्ली में फिर से इकट्ठा हो सकती है। राजधानी में एक महीने की फिल्मांकन के बाद, वह फरवरी 2025 में ऊटी जाएंगे, जहां नवाजुद्दीन सिद्दीकी कलाकारों में शामिल होंगे।
KRK: 'बेचारी एक्ट्रेस कैसे बनी'? केआरके ने किया वामिका गब्बी को बॉडी शेम, अभिनेत्री के फैंस ने लगाई जमकर क्लास
ऊटी के जंगलों में चलेगी लंबी शूटिंग
रिपोर्ट्स की माने तो ऊटी के जंगलों में लंबी शूटिंग की योजना बनाई गई है, क्योंकि नवाजुद्दीन के किरदार को जंगल में रहते हुए दिखाया गया है। खलनायक की भूमिका निभाने वाले अभिनेता कॉस्ट्यूम डिजाइनर शीतल शर्मा द्वारा डिजाइन किए गए एक अनोखे लुक में नजर आएंगे। आदित्य सतपोदार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थामा’ दिवाली 2025 पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना पहली बार एक साथ नजर आएंगे।