सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Ayushmann Khurrana Meet With Indian Women Cricket Team During ICC ODI World Cup Match See Special Moment

भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने की आयुष्मान खुराना से खास डिमांड, एक्टर ने दिया मजेदार रिप्लाई

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Sun, 26 Oct 2025 08:27 PM IST
सार

Ayushmann Khurrana With Team India: आयुष्मान खुराना ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने अभिनेता से एक खास डिमांड भी की।

विज्ञापन
Ayushmann Khurrana Meet With Indian Women Cricket Team During ICC ODI World Cup Match See Special Moment
आयुष्मान खुराना और महिला क्रिकेट टीम - फोटो : इंस्टाग्राम-@icc
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस बीच अब यूनिसेफ इंडिया के एम्बेसडर आयुष्मान खुराना ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की है। इस दौरान खिलाड़ियों ने आयुष्मान के साथ मस्ती की और अभिनेता से एक खास डिमांड भी कर डाली।

आयुष्मान ने पूरी की महिला क्रिकेटर्स की खास डिमांड
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के भारत-बांग्लादेश के ग्रुप मैच में आयुष्मान खुराना पहुंचे। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस मुलाकात का एक वीडियो आईसीसी की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में आयुष्मान टीम इंडिया की खिलाड़ियों से हाथ मिलाते और बातचीत करते हैं। तभी गेंदबाज स्नेह राणा ने आयुष्मान से एक अनोखी डिमांड की।

विज्ञापन
विज्ञापन

स्नेह ने आयुष्मान से उनकी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के किरदार पूजा की तरह बोलने की मांग की। इस पर पहले तो आयुष्मान ने कहा कि दाढ़ी में लड़की की आवाज में बोलूंगा तो अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन बाद में खिलाड़ियों के कहने पर आयुष्मान ने पूजा की आवाज में बोलकर दिखाया। इस दौरान खिलाड़ियों और आयुष्मान ने हंसी-मजाक भी किया।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)


आयुष्मान ने की मुलाकात
आईसीसी की ओर से सोशल मीडिया पर आयुष्मान की खिलाड़ियों से मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की गई हैं। अभिनेता ने टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत समेत बाकी खिलाड़ियों के साथ भी फोटो खिंचाईं और सभी को विश्वकप जीतने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)


‘थामा’ में नजर आए हैं आयुष्मान
आयुष्मान दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘थामा’ में नजर आए हैं। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित यह फिल्म मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और फैसल मलिक भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और छह दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed