भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने की आयुष्मान खुराना से खास डिमांड, एक्टर ने दिया मजेदार रिप्लाई
Ayushmann Khurrana With Team India: आयुष्मान खुराना ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की। इस दौरान खिलाड़ियों ने अभिनेता से एक खास डिमांड भी की।
विस्तार
अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस बीच अब यूनिसेफ इंडिया के एम्बेसडर आयुष्मान खुराना ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम से मुलाकात की है। इस दौरान खिलाड़ियों ने आयुष्मान के साथ मस्ती की और अभिनेता से एक खास डिमांड भी कर डाली।
आयुष्मान ने पूरी की महिला क्रिकेटर्स की खास डिमांड
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के भारत-बांग्लादेश के ग्रुप मैच में आयुष्मान खुराना पहुंचे। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस मुलाकात का एक वीडियो आईसीसी की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में आयुष्मान टीम इंडिया की खिलाड़ियों से हाथ मिलाते और बातचीत करते हैं। तभी गेंदबाज स्नेह राणा ने आयुष्मान से एक अनोखी डिमांड की।
स्नेह ने आयुष्मान से उनकी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के किरदार पूजा की तरह बोलने की मांग की। इस पर पहले तो आयुष्मान ने कहा कि दाढ़ी में लड़की की आवाज में बोलूंगा तो अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन बाद में खिलाड़ियों के कहने पर आयुष्मान ने पूजा की आवाज में बोलकर दिखाया। इस दौरान खिलाड़ियों और आयुष्मान ने हंसी-मजाक भी किया।
View this post on Instagram
आयुष्मान ने की मुलाकात
आईसीसी की ओर से सोशल मीडिया पर आयुष्मान की खिलाड़ियों से मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की गई हैं। अभिनेता ने टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत समेत बाकी खिलाड़ियों के साथ भी फोटो खिंचाईं और सभी को विश्वकप जीतने के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
View this post on Instagram
‘थामा’ में नजर आए हैं आयुष्मान
आयुष्मान दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘थामा’ में नजर आए हैं। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित यह फिल्म मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फिल्म में आयुष्मान के साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और फैसल मलिक भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है और छह दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब पहुंच गई है।