‘33 साल में कुछ नहीं बदला…’, जन्मदिन से पहले किंग खान का फैंस को तोहफा; शुरू होगा शाहरुख का फिल्म फेस्टिवल
Shah Rukh Khan Film Festival: अपने 60वें जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए शाहरुख ने फैंस को एक तोहफा दिया है। जानिए एक्टर ने की क्या खास घोषणा?
विस्तार
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान आगामी 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। अब शाहरुख के 60वें जन्मदिन को और भी खास बनाने के लिए उनके नाम से फिल्म फेस्टिवल शुरू हो रहा है। जहां शाहरुख की कुछ यादगार फिल्मों को दिखाया जाएगा, जो उनकी लीगेसी को दर्शाएंगी। इसकी जानकारी खुद शाहरुख ने अपने फैंस के साथ साझा की है।
शाहरुख ने दी जानकारी
पीवीआर आईनॉक्स ने शाहरुख खान के करियर और उनके प्रभाव का जश्न मनाने के लिए एक विशेष फिल्म फेस्टिवल की घोषणा की है। इसकी जानकारी देते हुए शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर की है। इसके साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरी कुछ पिछली फिल्में सिनेमाघरों में वापस आ रही हैं। उनमें जो किरदार है वो ज्यादा नहीं बदला है - बस बाल और थोड़ा ज्यादा हैंडसम हो गया हूं। भारत भर के चुनिंदा सिनेमाघरों में पीवीआर आईनॉक्स के सहयोग से शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल 31 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में वाईआरएफ की अंतर्राष्ट्रीय रिलीज।’
View this post on Instagram
31 अक्तूबर से शुरू होगा महोत्सव
मल्टीप्लेक्स दिग्गज पीवीआर आईनॉक्स ने कुछ दिन पहले इस महोत्सव की घोषणा की थी। इस घोषणा में शाहरुख की जो फिल्में शामिल हैं, उनमें ‘कभी हां कभी ना’, ‘दिल से’, ‘देवदास’, ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘जवान’ शामिल हैं। यह फिल्म महोत्सव 2 नवंबर को शाहरुख के 60वें जन्मदिन से पहले 31 अक्तूबर को शुरू होगा। यह 30 शहरों के 75 से ज्यादा सिनेमाघरों में दो हफ्ते तक चलेगा।
सिनेमा हमेशा से मेरा घर रहा है
इससे पहले एक प्रेस विज्ञप्ति में शाहरुख ने इस सम्मान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘सिनेमा हमेशा से मेरा घर रहा है और इन फिल्मों को बड़े पर्दे पर वापस देखना एक खूबसूरत पुनर्मिलन जैसा लगता है। ये फिल्में सिर्फ मेरी कहानियां नहीं हैं - ये उन दर्शकों की हैं जिन्होंने 33 साल से भी ज्यादा समय से इन्हें प्यार से अपनाया है।’
यह खबर भी पढ़ेंः ‘मुझे आर्यन खान के लिए अफसोस है’, अरशद वारसी ने शाहरुख के साथ अपने रिश्तों पर की बात; बताया कैसे रोल हैं पसंद
‘किंग’ में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख खान आखिरी बार 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ में नजर आए थे। फिलहाल वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ सिद्धार्थ आनंद की ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।