सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   bigg boss 19 armaan malik amaal mallik emotional reunion family week tanya mittal

Armaan Malik: भाई अरमान को देखकर आंसू नहीं रोक पाए अमाल, बिग बॉस 19 के नए प्रोमो ने हर किसी को रुला दिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Wed, 19 Nov 2025 05:36 PM IST
सार

Armaan Malik in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के घर में अपने भाई अमाल मलिक को सपोर्ट करने के लिए उनके छोटे भाई अरमान पहुंचे हैं। अरमान को देखते ही अमाल खुद के इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पाए और जोर-जोर से रोने लगे।

विज्ञापन
bigg boss 19 armaan malik amaal mallik emotional reunion family week tanya mittal
बिग बॉस 19 - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'बिग बॉस 19' अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, घर के अंदर का माहौल और भी भावुक होता जा रहा है। फैमिली वीक की शुरुआत के साथ ही कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार वालों से मिलने का मौका मिल रहा है। इसी बीच सिंगर अमाल मलिक से मिलने के लिए उनके भाई और सिंगर अरमान मलिक घर के अंदर पहुंचे हैं। भाई अरमान को देखकर अमाल मलिक खुद को रोक नहीं पाए और रोने लगे।
Trending Videos


मेकर्स ने जारी किया प्रोमो
प्रोमो में अरमान मलिक की एंट्री दिखाई गई है। जैसे ही वो बिग बॉस हाउस में अंदर आते हैं, वो अपना गाना गाने लगते हैं। ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’ गुनगुनाते हुए अरमान घर के अंदर दाखिल होते हैं। अपने छोटे भाई को घर में देखकर अमाल काफी भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं। अरमान आगे बढ़कर अपने भाई को कसकर गले लगाते हैं, जबकि अमाल फ्रीज पोज में ही बरसों की भावनाएं आंखों से बहने देते हैं। जैसे ही बिग बॉस कहते हैं अमाल रिलीज। अमाल टूट पड़ते हैं और दोनों भाई एक-दूसरे से लिपटकर रोने लगते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)




सोशल मीडिया पर भावुक हुए फैंस
इस पल ने सोशल मीडिया पर भी तहलका मचा दिया है। किसी ने इसे सबसे प्यारा ब्रदर मोमेंट बताया, तो कई फैन्स ने मेकर्स से अपील की कि इस सीन का कोई भी हिस्सा एडिट न किया जाए। कुछ यूजर्स ने लिखा, 'ऐसे पलों की वजह से ही फैमिली वीक खास बनता है।'

यह खबर भी पढ़ें: काजोल ने दिल जीतने वाले अंदाज में दी जीनत अमान को जन्मदिन की बधाई

भाई को बाहर से सपोर्ट कर रहे थे अरमान
अरमान मलिक शुरू से ही अपने भाई के समर्थन में आगे रहे हैं। शो के बाहर रहते हुए भी उन्होंने अमाल को नकारात्मकता से बचाने और दर्शकों के सामने उनकी असल छवि रखने की कोशिश की है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस से अमाल के लिए वोट करने की अपील भी की थी, यह कहते हुए कि फिनाले के करीब पहुंचते-पहुंचते हर वोट बहुत मायने रखता है। अरमान ने यह भी स्वीकार किया था कि अमाल को शो में लेकर की जा रही अनचाही आलोचनाओं से उन्हें दुख होता है, क्योंकि लोग असल में उन्हें जानते ही नहीं।

बिग बॉस 19 में टॉप 9 कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 19 अब फिनाले की उलटी गिनती में है और घर में सिर्फ 9 सदस्य बचे हैं- गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट, शहबाज बदेशा, तान्या मित्तल, मालती चाहर, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर और प्रणित मोरे। हर कंटेस्टेंट अपनी जगह बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन फैमिली वीक ने इस मुकाबले में एक नया भावनात्मक मोड़ जोड़ दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed