Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस’ के घर में सिर्फ ग्लैमर नहीं होता, यहां चलता है कंट्रोल सिस्टम; लगती है काफी मेहनत
Bigg Boss 19 Behind the scene: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के पीछे का सच काफी मजेदार और मेहनत भरा है। यह शो टीवी पर जितना आकर्षक दिखता है, कैमरे के पीछे उतना ही मुश्किल काम किया जाता है। पढ़िए अमर उजाला की स्पेशल रिपोर्ट…
विस्तार
बिग बॉस के घर के अंदर करीब 100 से ज्यादा कैमरे लगे होते हैं, जो हर कमरे, हर कोने और गलियारे को कवर करते हैं। इनसे प्रतिभागियों की हर हरकत 24 घंटे रिकॉर्ड होती रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर के बाहर भी कई 'खुफिया' कैमरे लगे रहते हैं? ये सेट और उसके आसपास की निगरानी करते हैं ताकि कोई अनहोनी न हो और सभी प्रतिभागी पूरी तरह सुरक्षित रहें।
अमर उजाला की 'बीहाइंड द सीन' रिपोर्ट
हाल ही में अमर उजाला डिजिटल को बिग बॉस 19 के सेट के पीछे जाने का मौका मिला। यहां पहुंचकर हमने देखा कि घर की सुरक्षा और शूटिंग के लिए कितनी मेहनत और योजनाएं होती हैं। घर की दीवारें इतनी ऊंची और मजबूत होती हैं कि कोई प्रतिभागी बाहर की तरफ छलांग न लगा सके।
घर के अंदर सबकी अलग-अलग जिम्मेदारियां
प्रोडक्शन हेड सर्वेश सिंह बताते हैं कि सिर्फ एविक्शन शूट के लिए लगभग 250 लोग काम करते हैं, जबकि लाइव शूट में करीब 500 लोग शामिल होते हैं। पूरे सेट पर कुल मिलाकर हजार लोग काम करते हैं। सुरक्षा के अलावा डॉक्टर भी दिन-रात मौजूद रहते हैं ताकि किसी इमरजेंसी में तुरंत मदद मिल सके।
पीसीआर/कंट्रोल रूम के प्रमुख अभिषेक मुखर्जी बताते हैं, 'हम पूरे सेट की तकनीकी निगरानी करते हैं। हर कैमरा एंगल लगातार लाइव है। किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत एक्शन लिया जाता है।'
एडिटिंग टीम के रौनक बताते हैं, 'एडिटिंग के हर पहलू पर ध्यान रखा जाता है ताकि प्रतिभागी सही तरीके से दर्शकों तक पहुंचे। हम यह भी देखते हैं कि शो में कोई भी कट या सीन बिना कारण न हटे।'
वहीं क्रिएटिव डायरेक्टर पुनीत मिश्रा का कहना है, 'हम प्रतिभागियों की कहानियों को सही तरीके से दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। कभी-कभी नए आइडियाज या ट्विस्ट के लिए मीटिंग होती रहती है ताकि शो में रोमांच बना रहे। हम यह भी सुनिश्चित करते हैं कि कंटेंट परिवार के लिए सुरक्षित रहे।'
सलमान की मेहनत और एनर्जी
शो के मेकर्स एंडेमोल शाइन इंडिया के सीओओ ऋषि नेगी बताते हैं, ‘लगभग छह से ज्यादा घंटे तक सलमान सर शूट करते हैं। वह दो एपिसोड के लिए शूट करते हैं। कभी-कभी पूरी रात शूट चलता है और सुबह छह बजे तक सलमान तैयार होते हैं। अगर सलमान बीमार हैं या कोई किसी वजह से वो नहीं आ पाते तो दूसरे एक्टर्स या सेलेब्स वीकेंड एपिसोड की शूटिंग संभालते हैं।’
सिर्फ खेल नहीं, पूरी मशीनरी
कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 सिर्फ प्रतिभागियों का खेल नहीं है। इसके पीछे एक बड़ा, टीम वर्क और लगातार काम करने वाला सिस्टम है। घर के अंदर की हर हरकत, सुरक्षा, कंटेंट क्वालिटी और दर्शकों की पसंद सुनिश्चित करने के लिए हर डिपार्टमेंट की मेहनत शामिल होती है।
यहां देखें पूरा वीडियो