Kantara 2: 'कांतारा 2' की शूटिंग के दौरान बड़ा हादसा, ऋषभ शेट्टी समेत बचाए गए 30 क्रू मेंबर
Kantara 2 Shooting Accident: 'कांतारा 2' की शूटिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। शूटिंग के दौरान क्रू मेंबर्स की नाव पलट गई। ऋषभ शेट्टी समेत 30 क्रू मेंबर को बचा लिया गया है।
विस्तार
ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म 'कंतारा 2' की शूटिंग के दौरान लगातार समस्याएं आ रही हैं। अब फिल्म की शूटिंग के दौरान एक नाव पलट गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे में अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी और 30 क्रू सदस्य सुरक्षित बच गए है। पुलिस ने ये जानकारी दी है। उनके मुताबिक यह घटना शिवमोगा जिले के मस्ती कट्टे क्षेत्र में मणि जलाशय में फिल्मांकन के दौरान हुई।
यह दुर्घटना जलाशय के उथले क्षेत्र में हुई जिससे बड़ा हादसा टल गया।
कैमरे और मशीनें पानी में डूबीं
बताया जा रहा है कि कैमरे और दूसरी मशीने पानी में डूब गई हैं। नुकसान का आकलन अभी किया जाना बाकी है। मौके पर पहुंची तीर्थहल्ली पुलिस के मुताबिक नाव पर सवार लोग सुरक्षित बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रंगमंच कलाकार रामदास पुजारी ने पीटीआई को बताया कि दक्षिण कन्नड़ की आत्माओं पर फिल्म बनाना हमेशा जोखिम भरा होता है, क्योंकि आत्माएं (भूत-दैव) अपने से जुड़ी किसी भी गतिविधि का व्यावसायीकरण पसंद नहीं करती हैं।
ऋषभ को दी गई फिल्म बनाने की इजाजत
हालांकि, पुजारी कहते हैं कि आत्माओं को पूजने वाले ऋषभ शेट्टी ने उनके लिए पूजा की है और उन्हें फिल्म बनाने की अनुमति दी गई है।
नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई से बात करने वाले एक वरिष्ठ क्रू सदस्य ने कहा कि नाव पलटने पर क्रू के कुछ सदस्य घबरा गए थे, लेकिन चूंकि नाव उथले पानी में थी, इसलिए वे सभी सुरक्षित निकल गए। क्रू सदस्य ने कहा 'इससे पता चलता है कि आत्माओं ने हमें किसी तरह से आशीर्वाद दिया है।'
यह खबर भी पढ़ें: Kantara 2: ‘कांतारा 2’ के मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू का निधन, शूटिंग पर दूसरी मौत; लगातार हो रही है अनहोनी
बीते कल मिमिक्री आर्टिस्ट की हुई मौत
14 जून को ऑनमनोरमा ने रिपोर्ट किया कि मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन निजू का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। वह गुरुवार को बेंग्लुरु में फिल्म ‘कंतारा 2’ की शूटिंग कर रहे थे। 43 साल के कलाभवन को फिल्म ‘कांतारा 2’ की शूटिंग के वक्त सीने में दर्द की दिक्कत हुई, उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वह बच नहीं सके।
पहले हुईं क्रू मेंबर की मौतें
आपको बता दें नाव पलटने की घटना 'कंतारा 2' के लिए एक और झटका है। पिछले महीने ही, प्रोडक्शन टीम ने कई घटनाओं में तीन कलाकारों को खो दिया है। अब इस मामले से फिल्म के क्रू के सामने आने वाली चुनौतियों में इजाफा हुआ है।