Mahima Chaudhry: ‘परदेस’ से लेकर ‘नादानियां’ तक महिमा चौधरी का फिल्मी सफर, इन किरदारों से हुईं फेमस
महिमा चौधरी के करियर में अब एक नया मोड़ आ चुका है, वह हीरोइन के किरदारों से हटकर कैरेक्टर्स रोल्स निभा रही हैं। महिमा ने अपने करियर की दूसरी पारी शुरू कर ली है। साथ ही यह भी जानिए कि महिमा चौधरी को पूरे फिल्मी करियर में किन किरदारों में ज्यादा सराहा गया।
विस्तार
महिमा चौधरी का फिल्मी करियर साल 1997 में फिल्म ‘परदेस’ से शुरू हुआ। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। तब से लेकर अब तक महिमा ने कई फिल्मों में अभिनय किया है। पिछले कुछ सालों में वह बड़े पर्दे पर अलग तरह के किरदारों में दिखीं, अपने करियर की दूसरी पारी भी शुरू की। जानिए, महिमा चौधरी की कुछ चर्चित फिल्माें और किरदारों के बारे में।
नादानियां
जल्द ही ओटीटी पर इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ रिलीज होगी। इस फिल्म में महिमा चौधरी भी नजर आएंगी। वह फिल्म में खुशी कपूर की मां का रोल कर रही हैं। फिल्म में महिमा के अपोजिट सुनील शेट्टी हैं। इस फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस तले बनाया गया है।
फिल्म ‘नादानियां’ में तो महिमा चौधरी मां के रोल में दिखेंगी। लेकिन कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी(2025)’ में उन्होंने एक मजबूत किरदार निभाया था। इस फिल्म में वह एक नामी राइटर, एक्टिविस्ट पुपुल जयकर के रोल में दिखी थीं। पुपुल जयकर, इंदिरा गांधी की करीबी दोस्त भी थीं। फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में कंगना रनौत नजर आईं, इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया।
साल 2024 में अनुपम खेर ने एक इमोशनल ड्रामा फिल्म ‘सिग्नेचर’ की थीं। इस फिल्म को गजेंद्र अहीरे ने निर्देशित किया। फिल्म में महिमा चौधरी ने भी अंबिका नाम की महिला का रोल किया था। फिल्म ‘सिग्नेचर’ महिमा चौधरी के लिए खास मूवी रही क्योंकि इसके जरिए उन्होंने लगभग 9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। महिमा चौधरी का यह कमबैक इसलिए भी खास रहा क्योंकि कैंसर से लड़ाई जीतकर वह दर्शकों के सामने आईं। सभी के लिए एक मोटिवेशन बनीं।
महिमा चौधरी ने चाहे अपने करियर की नई पारी शुरू कर ली हो, लेकिन आज भी दर्शक एक्ट्रेस को उनकी पुरानी फिल्मों, किरदारों के कारण ही ज्यादा पहचानते हैं। खासकर महिमा की पहली फिल्म ‘परदेस(1997)’ में गंगा का निभाया, उनका किरदार अब भी दर्शकों के मन में बसा हुआ है। इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहरुख खान थे, फिल्म को सुभाष घई ने निर्देशित किया था।
इन फिल्मों में भी बेहतरीन किरदार किए
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘दाग-द फायर’ में महिमा ने कजरी वर्मा का रोल किया। फिल्म को राज कंवर ने निर्देशित किया, साथ ही फिल्म में संजय दत्त और चंद्रचूड़ जैसे एक्टर्स भी नजर आए। इसी तरह प्रकाश झा निर्देशित फिल्म ‘दिल क्या करे (1999)’ में महिमा, अजय देवगन और काजोल के साथ दिखीं। वूमेन सेंट्रिक फिल्म का हिस्सा भी महिमा बनीं वह माधुरी दीक्षित, मनीषा कोईराला के साथ फिल्म ‘लज्जा(2001) में नजर आईं, इसमें एक्ट्रेस ने मैथिली नाम की लड़की का रोल निभाया था। इन फिल्मों के अलावा महिमा ‘धड़कन’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘सेहर’, ‘सैंडविच’ जैसी फिल्मों में भी अलग-अलग तरह के किरदारों में दिखीं।