सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Actress Mahima Chaudhry Famous Movies Nadaaniyan Daag The Fire Dil Kya Kare Lajja Dhadkan Emergency

Mahima Chaudhry: ‘परदेस’ से लेकर ‘नादानियां’ तक महिमा चौधरी का फिल्मी सफर, इन किरदारों से हुईं फेमस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Tue, 04 Mar 2025 09:24 AM IST
सार

महिमा चौधरी के करियर में अब एक नया मोड़ आ चुका है, वह हीरोइन के किरदारों से हटकर कैरेक्टर्स रोल्स निभा रही हैं। महिमा ने अपने करियर की दूसरी पारी शुरू कर ली है। साथ ही यह भी जानिए कि महिमा चौधरी को पूरे फिल्मी करियर में किन किरदारों में ज्यादा सराहा गया।

विज्ञापन
Actress Mahima Chaudhry Famous Movies Nadaaniyan Daag The Fire Dil Kya Kare Lajja Dhadkan Emergency
महिमा चौधरी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिमा चौधरी का फिल्मी करियर साल 1997 में फिल्म ‘परदेस’ से शुरू हुआ। इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। तब से लेकर अब तक महिमा ने कई फिल्मों में अभिनय किया है। पिछले कुछ सालों में वह बड़े पर्दे पर अलग तरह के किरदारों में दिखीं, अपने करियर की दूसरी पारी भी शुरू की। जानिए, महिमा चौधरी की कुछ चर्चित फिल्माें और किरदारों के बारे में। 

Actress Mahima Chaudhry Famous Movies Nadaaniyan Daag The Fire Dil Kya Kare Lajja Dhadkan Emergency
फिल्म 'नादानियां' में महिमा चौधरी - फोटो : इंस्टाग्राम-@mahimachaudhry1

नादानियां 
जल्द ही ओटीटी पर इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ रिलीज होगी। इस फिल्म में महिमा चौधरी भी नजर आएंगी। वह फिल्म में खुशी कपूर की मां का रोल कर रही हैं। फिल्म में महिमा के अपोजिट सुनील शेट्टी हैं। इस फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस तले बनाया गया है।




 
विज्ञापन
विज्ञापन

Actress Mahima Chaudhry Famous Movies Nadaaniyan Daag The Fire Dil Kya Kare Lajja Dhadkan Emergency
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में महिमा चौधरी - फोटो : इंस्टाग्राम-@mahimachaudhry1
इमरजेंसी 
फिल्म ‘नादानियां’ में तो महिमा चौधरी मां के रोल में दिखेंगी। लेकिन कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी(2025)’ में उन्होंने एक मजबूत किरदार निभाया था। इस फिल्म में वह एक नामी राइटर, एक्टिविस्ट पुपुल जयकर के रोल में दिखी थीं। पुपुल जयकर, इंदिरा गांधी की करीबी दोस्त भी थीं। फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में कंगना रनौत नजर आईं, इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया।   

सिग्नेचर
साल 2024 में अनुपम खेर ने एक इमोशनल ड्रामा फिल्म ‘सिग्नेचर’ की थीं। इस फिल्म को गजेंद्र अहीरे ने निर्देशित किया। फिल्म में महिमा चौधरी ने भी अंबिका नाम की महिला का रोल किया था। फिल्म ‘सिग्नेचर’ महिमा चौधरी के लिए खास मूवी रही क्योंकि इसके जरिए उन्होंने लगभग 9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। महिमा चौधरी का यह कमबैक इसलिए भी खास रहा क्योंकि कैंसर से लड़ाई जीतकर वह दर्शकों के सामने आईं। सभी के लिए एक मोटिवेशन बनीं। 

Actress Mahima Chaudhry Famous Movies Nadaaniyan Daag The Fire Dil Kya Kare Lajja Dhadkan Emergency
फिल्म 'परदेस' में शाहरुख खान के साथ महिमा चौधरी - फोटो : इंस्टाग्राम-@mahimachaudhry1
परदेस से स्टार बनीं महिमा 
महिमा चौधरी ने चाहे अपने करियर की नई पारी शुरू कर ली हो, लेकिन आज भी दर्शक एक्ट्रेस को उनकी पुरानी फिल्मों, किरदारों के कारण ही ज्यादा पहचानते हैं। खासकर महिमा की पहली फिल्म ‘परदेस(1997)’ में गंगा का निभाया, उनका किरदार अब भी दर्शकों के मन में बसा हुआ है। इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहरुख खान थे, फिल्म को सुभाष घई ने निर्देशित किया था। 

इन फिल्मों में भी बेहतरीन किरदार किए 
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘दाग-द फायर’ में महिमा ने कजरी वर्मा का रोल किया। फिल्म को राज कंवर ने निर्देशित किया, साथ ही फिल्म में संजय दत्त और चंद्रचूड़ जैसे एक्टर्स भी नजर आए। इसी तरह प्रकाश झा निर्देशित फिल्म ‘दिल क्या करे (1999)’ में महिमा, अजय देवगन और काजोल के साथ दिखीं। वूमेन सेंट्रिक फिल्म का हिस्सा भी महिमा बनीं वह माधुरी दीक्षित, मनीषा कोईराला के साथ फिल्म ‘लज्जा(2001) में नजर आईं, इसमें एक्ट्रेस ने मैथिली नाम की लड़की का रोल निभाया था। इन फिल्मों के अलावा महिमा ‘धड़कन’, ‘एलओसी कारगिल’, ‘सेहर’, ‘सैंडविच’ जैसी फिल्मों में भी अलग-अलग तरह के किरदारों में दिखीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed