{"_id":"691c1354b7bf39bd850c2d5e","slug":"akshay-kumar-tiger-shroff-flaunt-abs-during-their-juhu-beach-edition-of-oceans-9-2025-11-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'बड़े मियां छोटे मियां' ने फ्लॉन्ट किए सिक्स-पैक एब्स, जुहू बीच से दिलचस्प वीडियो किया शेयर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'बड़े मियां छोटे मियां' ने फ्लॉन्ट किए सिक्स-पैक एब्स, जुहू बीच से दिलचस्प वीडियो किया शेयर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 18 Nov 2025 12:04 PM IST
सार
Akshay Kumar Tiger Shroff Video: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो जुहू बीच का है, जिसमें दोनों स्टार्स अपने परफेक्ट एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आए।
विज्ञापन
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ
- फोटो : इंस्टाग्राम@akshaykumar
विज्ञापन
विस्तार
बॉलीवुड की सुपरफिट जोड़ी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। दोनों ने मुंबई के जुहू बीच पर बिना कपड़ों के समंदर में मस्ती की और अपनी परफेक्ट बॉडी फ्लॉन्ट की। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है।
Trending Videos
क्या खास है वीडियो में
अक्षय कुमार ने आज इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया। इस वीडिया में अक्षय के साथ एक्टर टाइगर श्रॉफ भी शर्टलेस नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अक्षय और टाइगर के अलावा कई लोग समंदर में वॉक करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ अक्षय ने मजेदार कैप्शन लिखा 'ओशन्स 9 जुहू बीच एडिशन'। इस वीडियो में दोनों की परफेक्ट सिक्स-पैक एब्स देखकर फैंस हैरान रह गए हैं।
अक्षय कुमार ने आज इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया। इस वीडिया में अक्षय के साथ एक्टर टाइगर श्रॉफ भी शर्टलेस नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अक्षय और टाइगर के अलावा कई लोग समंदर में वॉक करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ अक्षय ने मजेदार कैप्शन लिखा 'ओशन्स 9 जुहू बीच एडिशन'। इस वीडियो में दोनों की परफेक्ट सिक्स-पैक एब्स देखकर फैंस हैरान रह गए हैं।
View this post on Instagram
विज्ञापन
विज्ञापन
फैंस के कमेंट्स
58 साल की उम्र में अक्षय कुमार की शानदार फिटनेस देखकर फैंस खुद को कमेंट्स करने से रोक नहीं पाए। एक फैन ने लिखा, '58 साल में भी ये बॉडी? विश्वास नहीं हो रहा', एक और फैन ने लिखा, 'अक्षय सर के सिक्स पैक देखकर तो जवानी शरमा जाए', एक और फैन ने लिखा, 'इस उम्र में भी इतने फिट, वाह', एक और फैन ने लिखा, 'देसी बॉयज रूल्स।'
58 साल की उम्र में अक्षय कुमार की शानदार फिटनेस देखकर फैंस खुद को कमेंट्स करने से रोक नहीं पाए। एक फैन ने लिखा, '58 साल में भी ये बॉडी? विश्वास नहीं हो रहा', एक और फैन ने लिखा, 'अक्षय सर के सिक्स पैक देखकर तो जवानी शरमा जाए', एक और फैन ने लिखा, 'इस उम्र में भी इतने फिट, वाह', एक और फैन ने लिखा, 'देसी बॉयज रूल्स।'
साथ काम कर चुके हैं अक्षय और टाइगर
अक्षय और टाइगर की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है। दोनों ने हाल ही में एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सिंघम अगेन' में साथ काम किया है। 'बड़े मियां और छोटे मियां' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। यह फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी। हालांकि, 1998 में इसी नाम की एक फिल्म आई थी, जिसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: 'NBK 111' से सामने आया नयनतारा का शाही लुक, निर्माताओं ने एक्ट्रेस को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
अक्षय और टाइगर की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है। दोनों ने हाल ही में एक्शन फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सिंघम अगेन' में साथ काम किया है। 'बड़े मियां और छोटे मियां' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। यह फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी। हालांकि, 1998 में इसी नाम की एक फिल्म आई थी, जिसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था, जिसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: 'NBK 111' से सामने आया नयनतारा का शाही लुक, निर्माताओं ने एक्ट्रेस को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं