Allu Arjun- Aamir Khan: अल्लू अर्जुन ने की आमिर खान से मुलाकात, क्या बॉलीवुड में धमाल मचाएंगे साउथ सुपरस्टार?
Allu Arjun- Aamir Khan Viral Photo: अल्लू अर्जुन ने हाल ही में आमिर खान से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है।


विस्तार
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की हाल ही में मुंबई में हुई मुलाकात ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। हाल ही में अल्लू अर्जुन चुपके से आमिर के घर पहुंचे। दोनों की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल होने के बाद से ही लोग इस मुलाकात के पीछे की वजह जानने को बेताब हैं। क्या यह एक बड़े पैन-इंडिया प्रोजेक्ट की शुरुआत है? या फिर अल्लू अर्जुन आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं? आइए जानते हैं इस मुलाकात के पीछे की कहानी और इससे जुड़ी चर्चाएं।
Hari Hara Veera Mallu: पवन के फैंस के लिए खुशखबरी, 'हरि हर वीरा मल्लू' की शूटिंग-ट्रेलर को लेकर आई नई अपडेट
. #AlluArjun meets #AamirKhan at his residence. pic.twitter.com/YtpEdODw4U
— #SINGLE S K R (@skrcinepro) May 6, 2025
वहीं, अल्लू अर्जुन की बात करें तो वह अपने करियर के सुनहरे दौर में हैं। वह जल्द ही डायरेक्टर एटली के साथ अपनी अगली बड़ी फिल्म 'एए22xए6' में नजर आएंगे। यह एक एक्शन से भरपूर साइंस-फिक्शन फिल्म होगी, जिसमें हॉलीवुड के वीएफएक्स एक्सपर्ट्स भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म को ग्लोबल स्केल पर पेश करने की तैयारी है। इसके अलावा अल्लू की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'पुष्पा' के तीसरे पार्ट 'पुष्पा 3' में भी नजर आएंगे।