सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Allu Arjun Meets Aamir Khan Photo went Viral on Social Media

Allu Arjun- Aamir Khan: अल्लू अर्जुन ने की आमिर खान से मुलाकात, क्या बॉलीवुड में धमाल मचाएंगे साउथ सुपरस्टार?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Wed, 07 May 2025 10:50 AM IST
विज्ञापन
सार

Allu Arjun- Aamir Khan Viral Photo: अल्लू अर्जुन ने हाल ही में आमिर खान से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
 

Allu Arjun Meets Aamir Khan Photo went Viral on Social Media
अल्लू अर्जुन, आमिर खान - फोटो : एक्स, पीटीआई
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की हाल ही में मुंबई में हुई मुलाकात ने फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। हाल ही में अल्लू अर्जुन चुपके से आमिर के घर पहुंचे। दोनों की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल होने के बाद से ही लोग इस मुलाकात के पीछे की वजह जानने को बेताब हैं। क्या यह एक बड़े पैन-इंडिया प्रोजेक्ट की शुरुआत है? या फिर अल्लू अर्जुन आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं? आइए जानते हैं इस मुलाकात के पीछे की कहानी और इससे जुड़ी चर्चाएं।

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

वायरल तस्वीर पर लग रहीं अटकलें
अल्लू अर्जुन और आमिर खान की मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह पहली बार नहीं है जब दोनों के एक साथ काम करने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इससे पहले साल  2023 में एक शादी के रिसेप्शन में दोनों को गर्मजोशी से बातचीत करते देखा गया था, जिसके बाद से ही फैंस एक संयुक्त प्रोजेक्ट की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इस बार की मुलाकात ने इन अटकलों को और हवा दी है। सूत्रों की मानें तो यह मुलाकात एक बड़े प्रोजेक्ट की नींव रख सकती है, जिसमें आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस का बड़ा रोल हो सकता है। हालांकि, दोनों पक्षों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
Hari Hara Veera Mallu: पवन के फैंस के लिए खुशखबरी, 'हरि हर वीरा मल्लू' की शूटिंग-ट्रेलर को लेकर आई नई अपडेट

लंबे समय बाद वापसी कर रहे आमिर
आमिर खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सितारे जमीन पर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म से वह लंबे समय के बाद अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं।

इन फिल्मों में दिखेंगे अल्लू अर्जुन

वहीं, अल्लू अर्जुन की बात करें तो वह अपने करियर के सुनहरे दौर में हैं। वह जल्द ही डायरेक्टर एटली के साथ अपनी अगली बड़ी फिल्म 'एए22xए6' में नजर आएंगे। यह एक एक्शन से भरपूर साइंस-फिक्शन फिल्म होगी, जिसमें हॉलीवुड के वीएफएक्स एक्सपर्ट्स भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म को ग्लोबल स्केल पर पेश करने की तैयारी है। इसके अलावा अल्लू की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'पुष्पा' के तीसरे पार्ट 'पुष्पा 3' में भी नजर आएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed