सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Ayushmann Khurrana Welcome Aneet Padda To Maddock Horror Comedy Universe New Film Shakti Shalini

‘शक्ति शालिनी’ में दिखेंगी ‘सैयारा’ फेम अनीत, मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री पर आयुष्मान ने किया वेलकम

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sat, 25 Oct 2025 04:31 PM IST
सार

Maddock Horror Comedy Film Shakti Shalini: मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में ‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा अहम किरदार में होंगी। इस नई एंट्री पर ‘थामा’ के हीरो आयुष्मान खुराना ने पोस्ट की और अनीत का स्वागत किया।
 

विज्ञापन
Ayushmann Khurrana Welcome Aneet Padda To Maddock Horror Comedy Universe New Film Shakti Shalini
अनीत पड्डा और आयुष्मान खुराना - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इन दिनों मैडाॅक की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ सिनेमाघरों में मौजूद है। इस बीच मैडॉक यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ की घोषणा हुई। इसमें ‘सैयारा’ फेम अनीत नजर आएंगी। इस बात को लेकर आयुष्मान खुराना ने एक पोस्ट साझा की है। मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री पर अनीत का जबरदस्त स्वागत आयुष्मान खुरान ने किया है। 

आयुष्मान ने लिखा- पंजाबी आ गए ओए 
आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पंजाबी आ गए ओए। जो चाहती हो, उसका पीछा करती रहो। यह बात एक सपने देखने वाला दूसरे सपने देखने वाले शख्स से कह रहा है। कुछ भी नामुमकिन नहीं है। पंजाब से कोई हम देख रहा होगा, तो बहुत गर्व कर रहा होगा।’ 

विज्ञापन
विज्ञापन

वह आगे लिखते हैं, ‘फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में तुमको चमकते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार है। आगे बढ़ती रहो और ऊपर उठती रहो अनीत।'  

कैसे हुआ 'शक्ति शालिनी' में अनीत का सेलेक्शन 
'बॉलीवुड हंगामा' के साथ किए गए एक हालिया इंटरव्यू में फिल्ममेकर अमर कौशिक ने बताया कि जब शक्ति शालिनी की कहानी लिखी जा रही थी, तब उन्हें अहसास हुआ कि फिल्म के किरदार के लिए एक युवा चेहरे की जरूरत है, जो मासूमियत और गहराई दोनों साथ लेकर चले। इसी दौरान उन्होंने 'सैयारा' फिल्म देखी, जिसमें अनीत पड्डा का अभिनय उन्हें इतना प्रभावशाली लगा कि उन्होंने तुरंत उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया। अनीत ने कहानी सुनी और बिना देर किए फिल्म का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी।

ये खबर भी पढ़ें: इसलिए 2026 में नहीं आएगी ‘स्त्री 3’, दिनेश विजन ने बताया कैसे आया यूनिवर्स बनाने का ख्याल

मैडॉक की चर्चित हाॅरर-कॉमेडी फिल्में 
मैडॉक ने पिछले कुछ सालाें में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का अलग यूनिवर्स तैयार कर लिया है। इसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’, वरुण धवन की ‘भेड़िया’, शरवरी और अभय वर्मा स्टारर ‘मुंज्या’ और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ शामिल है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed