‘शक्ति शालिनी’ में दिखेंगी ‘सैयारा’ फेम अनीत, मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री पर आयुष्मान ने किया वेलकम
Maddock Horror Comedy Film Shakti Shalini: मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में ‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा अहम किरदार में होंगी। इस नई एंट्री पर ‘थामा’ के हीरो आयुष्मान खुराना ने पोस्ट की और अनीत का स्वागत किया।
विस्तार
इन दिनों मैडाॅक की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ सिनेमाघरों में मौजूद है। इस बीच मैडॉक यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ की घोषणा हुई। इसमें ‘सैयारा’ फेम अनीत नजर आएंगी। इस बात को लेकर आयुष्मान खुराना ने एक पोस्ट साझा की है। मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में एंट्री पर अनीत का जबरदस्त स्वागत आयुष्मान खुरान ने किया है।
आयुष्मान ने लिखा- पंजाबी आ गए ओए
आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा, ‘पंजाबी आ गए ओए। जो चाहती हो, उसका पीछा करती रहो। यह बात एक सपने देखने वाला दूसरे सपने देखने वाले शख्स से कह रहा है। कुछ भी नामुमकिन नहीं है। पंजाब से कोई हम देख रहा होगा, तो बहुत गर्व कर रहा होगा।’
वह आगे लिखते हैं, ‘फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ में तुमको चमकते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार है। आगे बढ़ती रहो और ऊपर उठती रहो अनीत।'
'बॉलीवुड हंगामा' के साथ किए गए एक हालिया इंटरव्यू में फिल्ममेकर अमर कौशिक ने बताया कि जब शक्ति शालिनी की कहानी लिखी जा रही थी, तब उन्हें अहसास हुआ कि फिल्म के किरदार के लिए एक युवा चेहरे की जरूरत है, जो मासूमियत और गहराई दोनों साथ लेकर चले। इसी दौरान उन्होंने 'सैयारा' फिल्म देखी, जिसमें अनीत पड्डा का अभिनय उन्हें इतना प्रभावशाली लगा कि उन्होंने तुरंत उन्हें फिल्म के लिए अप्रोच किया। अनीत ने कहानी सुनी और बिना देर किए फिल्म का हिस्सा बनने के लिए हामी भर दी।
ये खबर भी पढ़ें: इसलिए 2026 में नहीं आएगी ‘स्त्री 3’, दिनेश विजन ने बताया कैसे आया यूनिवर्स बनाने का ख्याल
मैडॉक की चर्चित हाॅरर-कॉमेडी फिल्में
मैडॉक ने पिछले कुछ सालाें में हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का अलग यूनिवर्स तैयार कर लिया है। इसमें श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री’, वरुण धवन की ‘भेड़िया’, शरवरी और अभय वर्मा स्टारर ‘मुंज्या’ और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ शामिल है।