'बॉर्डर 2' की टीम ने खेला क्रिकेट, मनाया सफलता का जश्न; वरुण धवन संग सुनील शेट्टी की बैटिंग के दीवाने हुए फैंस
Border 2 Team Play Cricket Viral Video: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म की टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण धवन और अहान के साथ सुनील शेट्टी क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं।
विस्तार
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अभिनीत फिल्म 'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। गणतंत्र दिवस के सप्ताहांत में रिलीज होने के तुरंत बाद ही इसने रिकॉर्ड तोड़ दिए और कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित किए। फिल्म की सफलता का जश्न मनाते हुए वरुण और अहान ने सुनील शेट्टी के साथ क्रिकेट खेला, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
शुरुआती ऑनलाइन ट्रोलिंग के बावजूद, वरुण धवन और पूरी कास्ट को खूब सराहा जा रहा है, यहां तक कि सफलता के बाद उन्होंने साथ में क्रिकेट खेलते हुए भी मस्ती की। यह युद्ध पर आधारित ड्रामा फिल्म दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया और समीक्षकों की प्रशंसा के साथ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सुनील शेट्टी के साथ वरुण धवन और अहान शेट्टी क्रिकेट मैच खेलते नजर आ रहे हैं। 'बॉर्डर 2' की टीम का क्रिकेट खेलते वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।
'बॉर्डर 2' की सफलता के बीच टीम का यूं क्रिकेट मैच खेलना फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर 'बॉर्डर 2' की टीम को क्रिकेट खेलते देखकर फैंस काफी खुश हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक फैन ने लिखा, 'ब्लॉकबस्टर जाएगी'
दूसरे फैन ने लिखा, 'वरुण कमाल है और उनकी बैटिंग भी।'
एक और फैन ने लिखा, 'सुपरहिट फिल्म'
एक और फैन ने लिखा, 'अन्ना मेरे बचपन से हीरो रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: न्यायिक हिरासत में कमाल राशिद खान, ओशिवारा फायरिंग मामले में मुंबई कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार
आज 'बॉर्डर 2' की रिलीज को पूरे पांच दिन हो चुके हैं। जानिए अभी तक फिल्म ने कितने का कलेक्शन कर लिया है-
- पहले दिन- 30 करोड़ रुपये
- दूसरे दिन - 36.5 करोड़ रुपये
- तीसरे दिन- 54.5 करोड़ रुपये
- चौथे दिन - 59 करोड़ रुपये
- पांचवें दिन- 10.17 करोड़ रुपये (जो लगातार बढ़ता जा रहा है)
- 'बॉर्डर 2' ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 187.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने की 'बॉर्डर 2' की समीक्षा, पूरी टीम को दी बधाई; दोस्त वरुण धवन के लिए लिखा- 'सबसे अच्छा करते...'