Bridgerton 4: ‘ब्रिजर्टन 4’ का पहला पोस्टर जारी, कब से शुरू होगी सीरीज? मेकर्स ने शेयर किया अपडेट
Bridgerton 4 First Poster: सीरीज 'ब्रिजर्टन' का चौथा सीजन जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगा। यह सीरीज कब आएगी? इस जानकारी के साथ ‘ब्रिजर्टन 4’ का पहला पोस्टर मेकर्स ने शेयर किया है।
विस्तार
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘ब्रिजर्टन 4’ का पहला पोस्टर शेयर किया गया है। साथ ही यह सीरीज कब दर्शकों को देखने को मिलेगी, इस बात से भी पर्दा उठ गया है। जानिए, ‘ब्रिजर्टन 4’ से जुड़ा यह नया अपडेट।
अगले साल रिलीज होगा सीजन 4
नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘ब्रिजर्टन 4’ का पोस्टर शेयर किया गया है। जिसमें एक लड़की मास्क हाथ में लिए खड़ी है। उसका चेहरा पूरा नजर नहीं आया है। इस पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा गया है, ‘तैयार हो जाइए, क्योंकि कुछ भी हो सकता है। ‘ब्रिजर्टन सीजन 4’ 2026 में शुरू होगा।’
क्या है ‘ब्रिजर्टन’ की स्टोरीलाइन
‘ब्रिजर्टन’ वेब सीरीज राइटर जूलिया क्विन की बुक्स पर बेस्ड है। इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। एक सीजन में एक्ट्रेस सिमोन एश्ले भी नजर आईं। यह सीरीज एक ब्रिटिश राज परिवार के बारे में है। जो अपनी राजशाही को बरकरार रखना चाहता है। इस परिवार के युवाओं की जिंदगी के उतार-चढ़ाव, रोमांस के बारे में यह पूरी सीरीज है। हर सीजन में कहानी में एक नया एंगल जुड़ता है।
ब्रिटिश काल की झलक मिलती है
सीरीज में ब्रिटिश काल के पहनावे, रहन-सहन को दिखाया जाता है। यंग ऑडियंस के बीच ‘ब्रिजर्टन’ सीरीज काफी पॉपुलर है। देखना होगा कि ‘ब्रिजर्टन 4’ में दर्शकों के लिए क्या कुछ खास होने वाला है।