सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   De De Pyaar De 2 star Ajay Devgn advice for upcoming actors says Trust your instincts and keep working

'खुद पर भरोसा रखें और दिल से अपने पैशन को फॉलो करें', इंडस्ट्री के उभरते कलाकारों को अजय देवगन की सलाह

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Tue, 14 Oct 2025 11:51 PM IST
सार

Ajay Devgn advice for upcoming actors:  अभिनेता अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' को लेकर चर्चा में हैं। मंगलवार को इसका ट्रेलर जारी हुआ है। इस बीच अजय देवगन इंडस्ट्री के उभरते कलाकारों को सुझाव देते दिखे।

विज्ञापन
De De Pyaar De 2 star Ajay Devgn advice for upcoming actors says Trust your instincts and keep working
अजय देवगन - फोटो : इंस्टाग्राम @ajaydevgn
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता अजय देवगन हाल ही में बॉलीवुड के उभरते अभिनेताओं को सुझाव देते दिखे। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अजय देवगन ने नए उभरत सितारों को सलाह दी है कि वे अपना पैशन फॉलो करें और खुद पर यकीन बनाए रखें। एक्टर ने कहा, 'वे पूरे दिल से अपने जुनून का अनुसरण करें। डर और सेल्फ डाउट को अपने लक्ष्य पर हावी न होने दें'।

De De Pyaar De 2 star Ajay Devgn advice for upcoming actors says Trust your instincts and keep working
दे दे प्यार दे 2 - फोटो : Youtube T-series

 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर रिलीज
बता दें कि अजय देवगन की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो काफी दिलचस्प है। उनकी यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म इस साल बाल दिवस पर यानी 14 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अजय देवगन के अलावा इस सीक्वल फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, मीजान जाफरी और जावेद जाफरी भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। इसे टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन और तरुण जैन प्रोड्यूस कर रहे हैं।

रकुल का प्यार पाने के लिए माधवन को पटाने निकले अजय, 'दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर रिलीज; लगेगा रॉम-कॉम का तड़का

अजय ने कहा- 'खुद पर यकीन रखना होगा'
फिल्म की स्टारकास्ट मंगलवार को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए दिल्ली पहुंची। इस मौके पर अजय देवगन ने फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशकों से ज्यादा समय तक काम करने के बाद बॉलीवुड में प्रासंगिक बने रहने का अपना सूत्रा शेयर किया। अभिनेता ने आत्मविश्वास के महत्व पर जोर दिया और लोगों को सुझाव दिया कि वे सेल्फ बिलीव को मानें साथ ही कठिन मेहनत करते रहें। अजय देवगन ने कहा, 'आपको खुद पर विश्वास करने की जरूरत है। खुद पर यकीन रखना होगा और मेहनत करते रहनी होगी। मुझे नहीं लगता कि असुरक्षा की कोई जगह है। इसके लिए जिंदगी बहुत छोटी है'।

दिल की जरूर सुननी चाहिए
अजय देवगन ने अपने जीवन के सिद्धांतों पर जोर देते हुए युवा और उभरते कलाकारों से कहा, 'सफलता और असफलता की चिंता किए बिना, जीवन में पूरे मन से अपने जुनून को फॉलो करना चाहिए'। अजय देवगन ने कहा, 'मैं युवा पीढ़ी से यही कहता रहता हूं। अगर आपको कोई चीज दिल से पसंद है, तो आगे बढ़ें और उसे करें। यह काम करेगा या नहीं, यह हम बाद में देखेंगे। अगर आपको कोई चीज दिल से पसंद है, तो आपको उसे करना चाहिए'।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed