Diljit Dosanjh: दिलजीत के एमी नॉमिनेशन पर डायरेक्टर इम्तियाज ने की पोस्ट, परिणीति चोपड़ा ने कहा- गर्व है
Diljit Dosanjh Nominated For International Emmy Award: फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ और एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ का नाॅमिनेशन इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की अलग-अलग कैटेगरी में हुआ है। इस खबर को सुनकर दिलजीत के बाद डायरेक्टर इम्तियाज अली और अभिनेत्री परिणीति चाेपड़ा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की है।
विस्तार
दिलजीत दोसांझ की करियर में एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए उनका नॉमिनेशन हुआ है। दिलजीत की खुशी में फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के इम्तियाज अली और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा भी शामिल हुए। दोनों ने दिलजीत के नॉमिनेशन की बात को अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया है।
इम्तियाज ने री-शेयर की पोस्ट
सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ ने फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में लीड रोल किया था, फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली हैं। इम्तियाज ने दिलजीत के इंटरेशनल एमी नॉमिनेशल वाले पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में पोस्ट किया है। बताते चलें कि फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए दिलजीत दोसांझा का नॉमिनेशन इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की बेस्ट एक्टर कैटेगरी में हुआ है। वहीं इस फिल्म को टीवी फिल्म/मिनी सीरीज कैटेगरी में भी जगह मिली है।
परिणीति ने लिखा- ‘टीम चमकीला पर गर्व है’
परिणीति चोपड़ा को भी जब ‘अमर सिंह चमकीला’ के इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन की खबर पता चली ताे उन्होंने भी वही पोस्ट शेयर की, जिसे इम्तियाज ने पोस्ट किया था। इस पर परिणीति लिखती हैं, ‘टीम चमकीला पर गर्व है।’ हैप्पी फेस वाला इमोजी भी परिणीति ने साझा में शेयर किया है।
ये खबर भी पढ़ें: Diljit Dosanjh: आखिर आर्यन खान को देख क्यों चौंके दिलजीत? बताया ये सच, बोले- ‘जब मैं गाना शूट कर रहा था, तो…’
दिल को छूने वाली है ‘अमर सिंह चमकीला’ की कहानी
फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में पंजाब के एक चर्चित गायक अमर सिंह चमकीला का किरदार दिलजीत दोसांझ ने निभाया था। चमकीला अपने गीतों के लिए पंजाब में मशहूर थे। साल 1988 में गोली मारकर अमर सिंह चमकीला की हत्या कर दी गई थी। फिल्म में उनकी पत्नी अमरजोत का रोल परिणीति चोपड़ा ने किया था, अमरजोत अमर सिंह चमकीला के साथ स्टेज पर साथ गाया करती थीं। इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया, जहां दर्शकों ने कहानी को काफी सराहा।