Khusboo Patani: दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने मासूम बच्ची को बचाकर पेश की मानवता की मिसाल, लोग कर रहे जमकर तारीफ
Khushboo Patani Rescued Abandoned Baby Girl: सोशल मीडिया पर दिशा पाटनी की बड़ी बहन खुशबू पाटनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह एक मासूम बच्ची को बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाती दिख रही हैं।

विस्तार
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी की बड़ी बहन खुशबू पाटनी ने एक ऐसा काम किया है, जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। भारतीय सेना की पूर्व लेफ्टिनेंट खुशबू ने बरेली में एक नवजात बच्ची को बचाकर मानवता की मिसाल पेश की। उन्होंने रविवार (20 अप्रैल) को इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो साझा किया, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने अपने घर के पास एक जर्जर झोपड़ी में अकेली पड़ी बच्ची को देखा और उसे गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले गईं। खुशबू की इस हिम्मत और दयालुता ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है।

रविवार की सुबह खुशबू ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक छोटी सी बच्ची गंदी और टूटी-फूटी झोपड़ी में अकेली पड़ी थी। वीडियो में खुशबू बच्ची के पास जाती हैं और उसे सावधानी से अपनी गोद में उठाती हैं। बच्ची रोने लगती है, लेकिन खुशबू उसे प्यार से चुप कराती हैं और कहती हैं, "डरो मत, तुम्हारा ख्याल रखा जाएगा।"
पति सूर्या के साथ ज्योतिका ने किए कामाख्या देवी के दर्शन, बोलीं- मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं..
View this post on Instagram
A post shared by Major Khushboo Patani(KP) (@khushboo_patani)
आगे कैमरे की ओर देखते हुए उन्होंने सख्त लहजे में कहा, "अगर आप बरेली के हैं और यह आपकी बच्ची है तो बताएं कि इसे इस हाल में कैसे छोड़ दिया। ऐसे माता-पिता पर शर्म आती है।" उन्होंने लोगों से बच्ची की तस्वीरें साझा करने और उसकी पहचान में मदद करने की अपील की।
खुशबू ने वीडियो के साथ भावुक कैप्शन में लिखा, "जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। मुझे उम्मीद है कि प्रशासन और पुलिस इस बच्ची की देखभाल करेगी। बरेली पुलिस, यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृपया सही नियमों के तहत इस मासूम की रक्षा करें। हमारे देश में बेटियों के साथ ऐसा कब तक होगा? मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि यह बच्ची सही हाथों में जाए और उसका जीवन खुशहाल हो।" उनकी यह अपील लोगों के दिलों को छू गई।
खुशबू का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। हजारों लोगों ने उनकी हिम्मत और दयालु स्वभाव की तारीफ की। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कमेंट किया, "ईश्वर बच्ची और आपको आशीर्वाद दे!" दिशा पटानी ने भी लिखा, "दीदी आपको और इस बच्ची को भगवान आशीर्वाद दें।" एक यूजर ने लिखा, "सैनिक हमेशा ड्यूटी पर रहता है। आपको सलाम, मैडम।" कई लोगों ने कहा कि खुशबू भले ही अब सेना में नहीं हैं, लेकिन उनकी सेवा की भावना आज भी जिंदा है।