{"_id":"670a4935430e6073050ea577","slug":"famous-bollywood-karwa-chauth-songs-saajanji-ghar-aaye-bole-chudiyan-chand-aur-piya-2024-10-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Karwa Chauth Songs: करवाचौथ की थीम पर फिल्माए गए ये बॉलीवुड गानें, त्योहार को बना देंगे और भी खास","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Karwa Chauth Songs: करवाचौथ की थीम पर फिल्माए गए ये बॉलीवुड गानें, त्योहार को बना देंगे और भी खास
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: तनु चतुर्वेदी
Updated Sat, 12 Oct 2024 03:33 PM IST
सार
करवाचौथ सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे खास त्योहार होता है। इस त्योहार पर महिलाएं निर्जल व्रत रखती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ बॉलीवुड गानों के बारे में जिसमें करवाचौथ की पूजा को दर्शाया गया है।
विज्ञापन
करवाचौथ को और भी खास बना देंगे ये गाने
- फोटो : स्क्रीन ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
इस साल 2024 में करवाचौथ का त्योहार 20 अक्तूबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। हाथों में मेंहदी लगाने के साथ सोलह श्रृंगार से संवरती हैं। करवाचौथ को और खास बनाने के लिए गानों का भी विशेष महत्व होता है। इस त्योहार को मनाते हुए कुछ गानों में दिखाया गया है। आइए आपको बताते हैं, उन्हीं गानों के बारे में जो आपके लिए करवाचौथ के त्योहार को और भी खास बना देंगे।
Trending Videos
बोले चूड़ियां
- फोटो : इंस्टाग्राम
बोले चूड़ियां
'कभी खुशी कभी गम' फिल्म के गाने 'बोले चूड़ियां' में काजोल और शाहरुख खान को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया गया है। ये गाना इस करवाचौथ आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। त्योहार के मौके को ये गाना और भी खास बना देगा।
'कभी खुशी कभी गम' फिल्म के गाने 'बोले चूड़ियां' में काजोल और शाहरुख खान को करवा चौथ मनाते हुए दिखाया गया है। ये गाना इस करवाचौथ आप अपनी प्ले लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। त्योहार के मौके को ये गाना और भी खास बना देगा।
Divya khossla: आलिया भट्ट पर भड़कीं दिव्या खोसला, तस्वीर साझा कर 'जिगरा' के कलेक्शन को बताया झूठ
विज्ञापन
विज्ञापन
साजन जी घर आए
- फोटो : इंस्टाग्राम
साजन जी घर आए
'कुछ कुछ होता है' फिल्म के गाने 'साजन जी घर आए' भी करवाचौथ पर सुन सकते हैं। इस गाने को शादी और सुहागन महिला की थीम पर फिल्माया गया है। ये गाना करवाचौथ को और भी खास बना सकता है।
'कुछ कुछ होता है' फिल्म के गाने 'साजन जी घर आए' भी करवाचौथ पर सुन सकते हैं। इस गाने को शादी और सुहागन महिला की थीम पर फिल्माया गया है। ये गाना करवाचौथ को और भी खास बना सकता है।
चांद और पिया
- फोटो : स्क्रीन ग्रैब
चांद और पिया
'आशिक आवारा' फिल्म के गाने 'चांद और पिया' को गाने को करवाचौथ की थीम पर बनाया गया है। इस गाने को आप भी इस करवाचौथ थीम पर शामिल कर सकते हैं। करवाचौथ पर ये गाना सुनना खास हो सकता है।
'आशिक आवारा' फिल्म के गाने 'चांद और पिया' को गाने को करवाचौथ की थीम पर बनाया गया है। इस गाने को आप भी इस करवाचौथ थीम पर शामिल कर सकते हैं। करवाचौथ पर ये गाना सुनना खास हो सकता है।
चांद छुपा बादल में
- फोटो : स्क्रीन ग्रैब
चांद छुपा बादल में
फिल्म 'हम दिल दे चुके' फिल्म के गाने 'चांद छुपा बादल में' गाने को करवाचौथ की थीम पर ही बनाया गया है। इस गाने को आप करवाचौथ पर सुन सकते हैं। ये गाना करवाचौथ को और भी खास बना देगा।
फिल्म 'हम दिल दे चुके' फिल्म के गाने 'चांद छुपा बादल में' गाने को करवाचौथ की थीम पर ही बनाया गया है। इस गाने को आप करवाचौथ पर सुन सकते हैं। ये गाना करवाचौथ को और भी खास बना देगा।