प्रभास की बहन प्रगति-एक्टर गोपीचंद और ऋषभ शेट्टी ने दी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं; शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें
Prabhas Birthday: आज 23 अक्तूबर को साउथ स्टार प्रभास अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी बहन प्रगति और एक्टर गोपीचंद ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

विस्तार

प्रगति ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो अन्नया। तुमसे बहुत प्यार करती हूं। हमारे रक्षक और जीवन भर की मार्गदर्शक @actorprabhas। हमेशा आपके सबसे बड़े प्रशंसक रहेंगे।'
A post shared by Sai Praseedha Uppalapati (@praseedhauppalapati)
प्रभास को उनके जन्मदिन पर 'कंतारा' फेम ऋषभ शेट्टी ने भी शुभकामनाएं दीं। ऋषभ ने एक्स पर लिखा, 'हमारे अपने प्यारे प्रभास सर को एक धन्य और शक्तिशाली वर्ष की शुभकामनाएं। आप अपनी अविश्वसनीय यात्रा से दुनिया भर के दर्शकों का मनोरंजन और प्रेरणा करते रहें। जन्मदिन मुबारक हो।'
Wishing our own Darling #Prabhas Sir a blessed and powerful year ahead
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) October 23, 2025
May you continue to entertain and inspire audiences across the world with your incredible journey
Happy Birthday! ✨ pic.twitter.com/NHJleQMkld
साउथ एक्टर गोपीचंद ने प्रभास के साथ एक खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'हमारी तेलुगु जड़ों से लेकर वैश्विक पहचान तक, अकल्पनीय ऊंचाइयों को छूकर, आप आज भी उतने ही विनम्र और जमीन से जुड़े हुए हैं। यही आपको सचमुच खास बनाता है, लाखों लोगों का लाडला। आपके जन्मदिन पर आपको ढेर सारा प्यार, भव्य समारोह और ब्लॉकबस्टर पलों से भरा एक साल... बिल्कुल आपकी तरह। जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्रभास।'
View this post on Instagram
प्रभास 'द राजा साहब' और 'फौजी' में दिखाई देंगे। 'द राजा साब' में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, जरीना वहाब, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार भी नजर आएंगी, यह फिल्म 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रभास के पास संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' भी है।