सोशल मीडिया पर अपनी वायरल तस्वीरें देखकर आग-बबूला हुईं कंगना रनौत, आपत्ति जाहिर कर बोलीं- 'मेरी तस्वीरों में…'
Kangana Ranaut Viral Post: कंगना रनौत बेबाकी से कई मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। अपने हक के लिए भी वह आवाज उठाती हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें देखीं, जिन्हें देखकर उनका पारा चढ़ गया। इस बात को लेकर कंगना ने एक पोस्ट भी साझा की है।
विस्तार
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर मौजूद कुछ ऐसी तस्वीरों का जिक्र अपनी पोस्ट में किया, जो एआई (AI) से बनाई गई हैं। उनकी तस्वीरों में एआई के जरिए बदलाव किए गए हैं। इस बात पर वह खफा हैं। इंस्टाग्राम पोस्ट में इस बात को लेकर उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
कंगना ने पोस्ट में लिखा- मेरी तस्वीरों पर एआई का इस्तेमाल बंद करो
सोमवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए कंगना लिखती हैं, ‘मेरी तस्वीरों पर AI का इस्तेमाल करना बंद करो। यह बहुत ज्यादा गलत बात है। हर दिन मैं उठकर खुद को अलग-अलग AI ड्रेसेस और अलग-अलग मेकअप में देखती हूं। यहां तक कि एडिटेड तस्वीरों में भी, लोगों को दूसरों को कपड़े पहनाना बंद कर देना चाहिए। प्लीज इन AI एडिट्स को बंद करें। मुझे यह चुनने/तय करने दें कि मैं कैसी दिखना चाहती हूं? क्या पहनना चाहती हूं? यह पूरी तरह से मेरा अधिकार है।’
संसद में साड़ी पहनकर आती हैं कंगना
कंगना रनाैत जब से सांसद बनी हैं और जब भी संसद में दिखी हैं तो वह साड़ी पहने नजर आईं। लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनकी साड़ी वाली तस्वीरों में बदलाव करके सूट-पैंट वाला लुक क्रिएट कर रहे हैं। यह बात कंगना को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है।
कंगना रनौत बतौर सांसद सक्रिय इस समय सक्रिय हैं। अभिनय करना भी उन्होंने छोड़ा नहीं है। इस साल की शुरुआत में वह फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आई थीं।