सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Karachi To Noida Casting in film inspired by Seema Haider this bollywood actor Will Play Lappu sa Sachin role

Karachi To Noida: 'कराची टू नोएडा' को मिल ही गया लप्पू सा सचिन, यह अभिनेता पर्दे पर उकेरेगा असल किरदार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Fri, 01 Sep 2023 08:13 PM IST
सार

सीमा हैदर के जीवन पर बनने वाली फिल्म 'कराची टू नोएडा' इन दिनों सुर्खियों में है। वहीं, लप्पू से सचिन का किरदार निभाने के लिए इस बॉलीवुड अभिनेता को साइन किया गया है। 
 

विज्ञापन
Karachi To Noida Casting in film inspired by Seema Haider this bollywood actor Will Play Lappu sa Sachin role
आदि राघव- लप्पू सा सचिन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सीमा हैदर और सचिन पर बनने वाली फिल्म 'कराची टू नोएडा' अपने एलान के बाद से ही सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर छाईं सीमा की कहानी पर आधारित इस फिल्म को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म की कास्टिंग पूरी हो चुकी है। 'कराची टू नोएडा' में सीमा के किरदार के लिए फरहीन फलक को फाइनल किया गया है। वहीं, सचिन के किरदार के लिए इस बॉलीवुड एक्टर को चुना गया है। 

Trending Videos

फरहीन फलक बनेंगी सीमा हैदर

पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर पर फिल्म बनाने की घोषणा अमित जानी ने की है। एलान के बाद से ही इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है। हालांकि, बीते दिन 'कराची टू नोएडा' का पोस्टर लॉन्च करते हुए अमित जानी ने साफ कर दिया कि वह धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, साथ ही फिल्म बनकर ही रहेगी। वहीं, सीमा का किरदार फरहीन फलक के जरिए निभाए जाने की घोषणा के बाद से ही फैंस यह जानना चाहते थे कि आखिर सचिन मीणा का किरदार कौन निभाएगा। यह इंतजार खत्म हो गया है, और लप्पू से सचिन के कैरेक्टर के लिए अभिनेता को फाइनल कर लिया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन


Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना ने पूरी की अपनी मास्टर डिग्री, पति अक्षय कुमार ने बांधे पत्नी की तारीफों के पुल

आदि राघव होंगे लप्पू से सचिन

सचिन मीणा इन दिनों लप्पू से सचिन के टैग से सोशल मीडिया पर चर्चित हैं। 'कराची टू नोएडा' की कास्टिंग पूरी हो चुकी है, और सचिन के किरदार के लिए अभिनेता आदि राघव को चुना गया है। आदि राघव अब तक कई एड का हिस्सा रह चुके हैं। साथ ही उनकी सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अभिनेता के साथ-साथ आदि एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वहीं, इस एलान के बाद से फिल्म के लिए फैंस का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है।


Amit Rai: अमिता राय ने सीबीएफसी सदस्यों के सामने जोड़े थे हाथ, ओएमजी 2 के लिए यूए सर्टिफिकेट की लगाई थी गुहार

'कराची टू नोएडा' की रिलीज डेट

रिपोर्ट तो यह भी है कि फिल्म के निर्माताओं ने सीमा हैदर से बारीकी से उनकी कहानी जानी है, और इसके बाद स्टोरी को फाइनल रूप दिया गया है। इतना ही नहीं जानकारी तो यह भी है कि फिल्म के निर्माता अमित जानी ने सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर को भारत आने का न्यौता दिया है। हालांकि, गुलाम अब तक भारत आ सके हैं या नहीं इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है। अमित जानी ने बीते दिन 'कराची टू नोएडा' का पोस्टर जारी करते हुए कहा था, 'फिल्म की शूटिंग अपने समय से होगी और यह 26 जनवरी 2024 को ही रिलीज होगी।'

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed