Karan Johar: क्या साथ काम करने वाले हैं करण जौहर और मलाइका अरोड़ा? क्रिप्टिक वीडियो के जरिए दिया संकेत
Karan Johar-Malaika Cryptic Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दो पावरहाउस दिग्गज- मलाइका अरोड़ा और करण जौहर को लेकर कयास लग रहे हैं कि दोनों आगामी प्रोजेक्ट में साथ काम करने वाले हैं। एक हालिया क्रिप्टिक वीडियो से ऐसे संकेत मिले हैं।
विस्तार
फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर और एक्ट्रेस-मॉडल मलाइका अरोड़ा साथ काम करने वाले हैं। किसी आगामी प्रोजेक्ट में दोनों के बीच साझेदारी हुई है। दरअसल, इस तरह के दावे उस टीजर वीडियो की रिलीज के बाद किए जा रहे हैं, जो आज बुधवार को करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर किया है।
करण जौहर ने शेयर किया क्रिप्टिक वीडियो
करण जौहर ने इंस्टाग्राम अकाउंट से आज एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे और मलाइका फोन पर क्रिप्टिक अंदाज में बात कर रहे हैं, जिसमें 'कचिंग कचिंग की' साउंड सुनाई दे रही है। करण जौहर ने बहुत ज्यादा डिटेल तो शेयर नहीं की हैं, मगर आने वाले दिनों में इससे जुड़ी अधिक जानकारी देने की बात करी है।
जल्द बताएंगे क्या है कचिंग?
वीडियो में करण जौहर फोन पर मलाइका से कहते हैं, 'हे मल्ला...कचिंग कचिंग कचिंग'। उधर से मलाइका कहती हैं, 'कचिंग कचिंग'। इसके बाद करण जौहर दर्शकों की तरफ देखते हुए कहते हैं, 'कचिंग के बारे में जानना चाहते हैं? तो बने रहिए साथ'। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'कचिंग! ये साउंड नहीं, टेकओवर है'। इसके अलावा लिखा है, 'बिग आइडिया बिग मनी'।
नेटिजन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
करण जौहर के इस पोस्ट पर नेटिजन्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। जियो हॉटस्टार की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है, 'ऐसा लग रहा है कि कचिंग ऑफ द ईयर होने वाला है'। वहीं, नेटिजन्स लिख रहे हैं, 'उत्साहित हैं और जिज्ञासा हो रही है'। एक यूजर ने लिखा, 'क्या यह फ्रेंड्स के साथ कैचिंग अप की बात हो रही है'? बता दें कि करण जौहर को हाल ही में साल 2023 में आई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। फिल्म को सर्वाधिक लोकप्रिय एवं मनोरंजक श्रेणी में यह पुरस्कार मिला। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया।