Kareena Kapoor: 'सबसे अच्छी खबर...', करीना कपूर खान ने कटरीना की प्रेगनेंसी को लेकर दी कपल को बधाई; लिखा नोट
Katrina Kaif Pregnancy News: कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आज सोशल मीडिया हैंडल पर आधिकारिक तौर पर अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी शेयर कर फैंस और सेलेब्स दोनों को ही खुश कर दिया है। इस लिस्ट में अब करीना कपूर खान का नाम भी शामिल हो गया है।
विस्तार
करीना कपूर, कटरीना और विक्की के पहले बच्चे आने की खबर से बेहद खुश हैं। उन्होंने इंस्टग्राम स्टोरी पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए विक्की और कटरीना की खास तस्वीर शेयर की, जिसमें विक्की प्यार से कटरीना के बेबी बंप को पकड़े हुए हैं। करीना ने लिखा, 'यह सबसे अच्छी खबर है। मेरे पसंदीदा कैट और विक्की, तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं।' इसके साथ ही करीना ने लाल दिल वाले इमोजी बनाए।
आज 23 सितंबर मंगलवार को कटरीना और विक्की ने ऐलान किया कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'खुशी और कृतज्ञता के साथ हम अपने जीवन का सबसे खूबसूरत अध्याय शुरू कर रहे हैं।' अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर, सोनम कपूर, परिणीति चोपड़ा, आयुष्मान खुराना, निमरत कौर, राजकुमार राव जैसी कई सितारों ने इस जोड़े को बच्चे के आने की बधाई दी। परिणीति ने लिखा, 'बधाई हो, सोनाक्षी ने लिखा, 'आप लोगों के लिए बहुत खुश हूं।'
करीना कपूर खान हाल ही में 'सिंघम अगेन' में नजर आई थीं। वहीं अब वह निर्देशक मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' में नजर आएंगी। इस फिल्म में करीना के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: Ankita Lokhande: 'मुझे आप पर गर्व है...', अंकिता ने पति विक्की को इमरान के साथ बॉलीवुड डेब्यू के लिए दी बधाई