{"_id":"681c2deb0a998a965b0f0864","slug":"param-sundari-thama-teasers-with-dinesh-vijan-bhool-chuk-maaf-release-wamiqa-gabbi-rajkummar-rao-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bhool Chuk Maaf: दिनेश विजन का ट्रिपल धमाल, 'भूल चूक माफ' के साथ दिखेगी 'परम सुंदरी' के अलावा 'थामा' की झलक","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bhool Chuk Maaf: दिनेश विजन का ट्रिपल धमाल, 'भूल चूक माफ' के साथ दिखेगी 'परम सुंदरी' के अलावा 'थामा' की झलक
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 08 May 2025 09:42 AM IST
सार
Param Sundari Thama Teasers: दिनेश विजन अपनी आगामी तीन फिल्मों का धमाल लेकर आ रहे हैं। 'भूल चूक माफ' की रिलीज के साथ 'परम सुंदरी' और 'थामा' के टीजर को दिखाने की तैयारी चल रही है। जानिए कब देख सकेंगे टीजर...
विज्ञापन
'भूल चूक माफ'-थामा-परम सुंदरी
- फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन
विस्तार
दिनेश विजान की फिल्मों का जादू 2025 में भी जारी है। उनकी नई फिल्म 'भूल चूक माफ' की रिलीज के साथ वे अपनी दो नई फिल्मों के टीजर दिखाने वाले हैं, जिसमें 'परम सुंदरी' और 'थामा' शामिल हैं। जानिए कब और कहां देख सकेंगे इन दोनों फिल्मों के टीजर....
तीन फिल्मों का धमाका
वा की शानदार सफलता के बाद अब दिनेश विजान 'भूल चूक माफ' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ओटीटी प्ले डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, फिल्म 'भूल चूक माफ'' के साथ 'परम सुंदरी' और 'थामा' के टीजर दिखाए जाएंगे। 'भूल चूक माफ', 'परम सदुंरी' और 'थामा' ये तोनीं ही दिनेश विजन की फिल्म हैं, जिन्हें मैडॉक फिल्मस निर्मित कर रहा है।
वा की शानदार सफलता के बाद अब दिनेश विजान 'भूल चूक माफ' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ओटीटी प्ले डॉट कॉम की एक खबर के मुताबिक, फिल्म 'भूल चूक माफ'' के साथ 'परम सुंदरी' और 'थामा' के टीजर दिखाए जाएंगे। 'भूल चूक माफ', 'परम सदुंरी' और 'थामा' ये तोनीं ही दिनेश विजन की फिल्म हैं, जिन्हें मैडॉक फिल्मस निर्मित कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
'भूल चूक माफ' के साथ दिखाया जाएगा 'परम सुंदरी' और 'थामा' का टीजर
फिल्म 'परम सुंदरी' जल्द रिलीज होगी, जबकि 'थामा' की रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। 'स्त्री 2' की तरह ही 'परम सुंदरी' और 'थामा' के टीजर सबसे पहले सिनेमाघरों में दिखाए जाएंगे। Param Sundari केरल में शूट हुई है और 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, Thama दिवाली 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे।
फिल्म 'परम सुंदरी' जल्द रिलीज होगी, जबकि 'थामा' की रिलीज के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। 'स्त्री 2' की तरह ही 'परम सुंदरी' और 'थामा' के टीजर सबसे पहले सिनेमाघरों में दिखाए जाएंगे। Param Sundari केरल में शूट हुई है और 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। वहीं, Thama दिवाली 2025 में रिलीज होगी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे।
'थामा' और 'परम सुंदरी' की कहानी
'थामा' मैडॉक के सुपरनैचुरल यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें आयुष्मान खुराना एक वैम्पायर की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में उनका भेड़िया (वरुण धवन) के साथ एक जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी। 'स्त्री 2' के आखिर में 'थामा' का जिक्र हुआ था। दूसरी ओर, 'परम सुंदरी' एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक उत्तर भारतीय लड़के और दक्षिण भारतीय लड़की की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली से विवाद के बीच अनुष्का का हाथ चूमते दिखे राहुल वैद्य, वीडियो वायरल; जानें पूरा मामला
'थामा' मैडॉक के सुपरनैचुरल यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें आयुष्मान खुराना एक वैम्पायर की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में उनका भेड़िया (वरुण धवन) के साथ एक जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी। 'स्त्री 2' के आखिर में 'थामा' का जिक्र हुआ था। दूसरी ओर, 'परम सुंदरी' एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक उत्तर भारतीय लड़के और दक्षिण भारतीय लड़की की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली से विवाद के बीच अनुष्का का हाथ चूमते दिखे राहुल वैद्य, वीडियो वायरल; जानें पूरा मामला