सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Paresh Rawal announced his Upcoming Film The Taj Story actor shared update on Social Media

The Taj Story: 'द ताज स्टोरी' में अभिनय का जलवा दिखाएंगे परेश रावल, जानें कब से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: मोहम्मद फायक अंसारी Updated Wed, 29 May 2024 04:42 PM IST
सार

परेश रावल जल्द ही अपनी नई फिल्म 'द ताज स्टोरी' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में एक पोस्ट के जरिए उन्होंने इस फिल्म की जानकारी लोगों के साथ साझा की है। साथ ही, उन्होंने फिल्म के निर्माता और निर्देशकों के बारे में भी बताया है। 
 

विज्ञापन
Paresh Rawal announced his Upcoming Film The Taj Story actor shared update on Social Media
परेश रावल - फोटो : इंस्टाग्राम @pareshrawalofficial
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करने वाले परेश रावल जल्द ही 'द ताज स्टोरी' नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं। अभिनेता ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। फिल्म के नाम के साथ उन्होंने इसका पोस्टर जारी करते हुए शूटिंग शुरू होने की तारीख का भी एलान किया है। 


Bollywood Films: इन फिल्मों के वीएफएक्स से दर्शकों का मजा हुआ था किरकिरा, संजय दत्त की दो फिल्में हैं शामिल

विज्ञापन
विज्ञापन

परेश रावल ने किया एलान

परेश रावल ने अपने एक्स पर फिल्म का एक पोस्टर जारी करते हुए लिखा, "अपनी आने वाली फिल्म द ताज स्टोरी की घोषणा कर रहा हूं, शूटिंग 20 जुलाई 2024 से शुरू होगी।" इस पोस्ट में उन्होंने निर्माताओं और निर्देशक की भी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि फिल्म का निर्माण सीए सुरेश झा कर रहे हैं। वहीं, इसके लेखक और निर्देशक तुषार अमरीश गोयल और क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेशाम हैं।

लोग दे रहे प्रतिक्रिया

अभिनेता के इस एलान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। एक शख्स ने टिप्पणी करते हुए लिखा, "शुभकामनाएं सर, कुछ दिलचस्प कहानी सामने आने का इंतजार है।" दूसरे ने टिप्पणी की, "आपकी अगली फिल्म के लिए शुभकामनाएं सर।" 

ताज महल की कहानी बयां करेगी फिल्म

'द ताज स्टोरी' की बात करें तो फिल्म की कहानी ताजमहल के इतिहास और इसके महत्व पर प्रकाश डालती नजर आएगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म भारत के सबसे प्रिय स्थलों में से एक को श्रद्धांजलि होगी।  वर्क फ्रंट की बात करें तो इस फिल्म के अलावा परेश रावल वाणी कपूर अभिनीत आने वाली बॉलीवुड ड्रामा-कॉमेडी 'बदतमीज गिल' में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी बरेली और लंदन की एक लड़की और उसके परिवार के बारे में है।

'बदतमीज गिल' में भी आएंगे नजर

'बदतमीज गिल' का निर्माण निक्की भगनानी और विक्की भगनानी, विनय अग्रवाल, अंकुर टकरानी और अक्षद घोन कर रहे हैं। इसका निर्देशन नवजोत गुलाटी कर रहे हैं, जिन्होंने रनिंग शादी, गिन्नी वेड्स सनी जैसी फिल्में लिखी हैं। उन्होंने जय मम्मी दी और जल्द ही रिलीज होने वाली पूजा मेरी जान जैसी फिल्मों का निर्देशन भी किया है।
TV Actress: दमदार करियर के बावजूद इन हसीनाओं ने छोड़ी एक्टिंग, छोटे पर्दे से रातों-रात हुईं गायब

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed