सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Parineeti Chopra shared a video of her podcast fake talk show featuring Husband Raghav Chadha as first guest

Parineeti Chopra-Raghav: परिणीति के पॉडकास्ट में पहले मेहमान बनकर आए पति राघव चड्ढा, परी ने की सवालों की बौछार

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Fri, 03 Oct 2025 04:56 PM IST
सार

Parineeti Chopra-Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा के पॉडकास्ट 'फेक टॉक शो' में उनके पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा पहले मेहमान बनकर आए। इस दौरान परिणीति ने उनसे कई मजेदार सवाल किए। 

विज्ञापन
Parineeti Chopra shared a video of her podcast fake talk show featuring Husband Raghav Chadha as first guest
राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

परिणीति चोपड़ा ने अपना पॉडकास्ट 'फेक टॉक शो' शुरू किया है। आज शुक्रवार को उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। शो में परिणीति के पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा बतौर मेहमान पहुंचे। इस दौरान परी ने राघव से खूब सवाल किए। राघव चड्ढा ने भी परिणीति से सवाल किए। यह पॉडकास्ट काफी मजेदार है। जानिए दोनों के बीच क्या बातचीत हुई?

Trending Videos

परी के लिए कितनी बार बनाई राघव ने चाय?
पॉडकास्ट में परी ने राघव से पहला सवाल किया गया 'तुमने चाय कब बनाई है हमारे लिए'? राघव चड्ढा ने जवाब दिया, 'कितनी बार बनाई है। अनगिनत बार'। हालांकि, बातचीत में यह निकलकर आया कि परिणीति चाय पीती ही नहीं हैं। परी ने कहा, 'अगर तुम चाय बनाओगे तो पीना शुरू कर दूंगी'। राघव ने कहा, 'अगर आप चाय पीना शुरू कर देंगी तो मैं बनाना शुरू कर दूंगा'। इस बातचीत में परिणीति ने चैटजीपीटी के सुझाव पर कई सवाल राघव चड्ढा से पूछे। दरअसल, परी ने कहा कि पॉडकास्ट से पहले उन्होंने चैटजीपीटी से पूछा कि राघव से क्या सवाल पूछने चाहिए? मिले सुझाव में से सवाल किया, 'क्या आप और मैं डेटिंग ऐप पर टिक पाएंगे?' 

विज्ञापन
विज्ञापन

Parineeti Chopra shared a video of her podcast fake talk show featuring Husband Raghav Chadha as first guest
राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा - फोटो : वीडियो ग्रैब

डेटिंग ऐप पर किया यह सवाल
डेटिंग ऐप के सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा, 'नहीं! मुझे ऐसा नहीं लगता कि हम वहां सर्वाइव कर पाएंगे'। राघव की बात से परिणीति ने भी सहमति जताई। परी ने हा,'मुझे भी ऐसा नहीं लगता। मुझे नहीं लगता कि हम दोनों डेटिंग ऐप्स पर हो सकते हैं, क्योंकि हमारा ट्रस्ट लेवल बहुत जीरो है। हम हर चीज पर सवाल करते हैं। गूगल पर भी कुछ मिलता है तो हम कहते हैं नहीं, इसको फिर से चेक करो'। राघव चड्ढा ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम दोनों में से कोई स्वतंत्र रूप से कभी भी लाइफ में डेटिंग ऐप्स पर हो सकता है।

परी से शादी के बाद आया क्या बदलाव?
परिणीति ने अपने पति राघव से वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर भी सवाल किया। इस पर राघव ने जवाब दिया, 'शादी से पहले तो जीरो था। केवल काम था। कोई बैलेंस नहीं था और कोई लाइफ नहीं। अब शादी के बाद वर्क लाइफ बैलेंस है और इसके लिए आपका धन्यवाद । शादी के बाद बहुत सारा काम है, लेकिन थोड़ी लाइफ है और बैलेंस का भी अहसास है। मुझे लग रहा है धीरे-धीरे वर्क-लाइफ बैलेंस और 5 साल में आ जाएगा'। परिणीति ने कहा, 'लेकिन मैं आपके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहती हूं'। इस पर राघव ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'तो मैं काम छोड़ देता हूं'। बता दें कि परिणीति और राघव चड्ढा ने साल 2023 में शादी रचाई। कपल जल्द ही अपनी पहली संतान का स्वागत करेंगे। हाल ही में परिणीति ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed