Parineeti Chopra-Raghav: परिणीति के पॉडकास्ट में पहले मेहमान बनकर आए पति राघव चड्ढा, परी ने की सवालों की बौछार
Parineeti Chopra-Raghav Chadha: परिणीति चोपड़ा के पॉडकास्ट 'फेक टॉक शो' में उनके पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा पहले मेहमान बनकर आए। इस दौरान परिणीति ने उनसे कई मजेदार सवाल किए।
विस्तार
परिणीति चोपड़ा ने अपना पॉडकास्ट 'फेक टॉक शो' शुरू किया है। आज शुक्रवार को उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। शो में परिणीति के पति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा बतौर मेहमान पहुंचे। इस दौरान परी ने राघव से खूब सवाल किए। राघव चड्ढा ने भी परिणीति से सवाल किए। यह पॉडकास्ट काफी मजेदार है। जानिए दोनों के बीच क्या बातचीत हुई?
परी के लिए कितनी बार बनाई राघव ने चाय?
पॉडकास्ट में परी ने राघव से पहला सवाल किया गया 'तुमने चाय कब बनाई है हमारे लिए'? राघव चड्ढा ने जवाब दिया, 'कितनी बार बनाई है। अनगिनत बार'। हालांकि, बातचीत में यह निकलकर आया कि परिणीति चाय पीती ही नहीं हैं। परी ने कहा, 'अगर तुम चाय बनाओगे तो पीना शुरू कर दूंगी'। राघव ने कहा, 'अगर आप चाय पीना शुरू कर देंगी तो मैं बनाना शुरू कर दूंगा'। इस बातचीत में परिणीति ने चैटजीपीटी के सुझाव पर कई सवाल राघव चड्ढा से पूछे। दरअसल, परी ने कहा कि पॉडकास्ट से पहले उन्होंने चैटजीपीटी से पूछा कि राघव से क्या सवाल पूछने चाहिए? मिले सुझाव में से सवाल किया, 'क्या आप और मैं डेटिंग ऐप पर टिक पाएंगे?'
डेटिंग ऐप पर किया यह सवाल
डेटिंग ऐप के सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा, 'नहीं! मुझे ऐसा नहीं लगता कि हम वहां सर्वाइव कर पाएंगे'। राघव की बात से परिणीति ने भी सहमति जताई। परी ने हा,'मुझे भी ऐसा नहीं लगता। मुझे नहीं लगता कि हम दोनों डेटिंग ऐप्स पर हो सकते हैं, क्योंकि हमारा ट्रस्ट लेवल बहुत जीरो है। हम हर चीज पर सवाल करते हैं। गूगल पर भी कुछ मिलता है तो हम कहते हैं नहीं, इसको फिर से चेक करो'। राघव चड्ढा ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम दोनों में से कोई स्वतंत्र रूप से कभी भी लाइफ में डेटिंग ऐप्स पर हो सकता है।
परी से शादी के बाद आया क्या बदलाव?
परिणीति ने अपने पति राघव से वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर भी सवाल किया। इस पर राघव ने जवाब दिया, 'शादी से पहले तो जीरो था। केवल काम था। कोई बैलेंस नहीं था और कोई लाइफ नहीं। अब शादी के बाद वर्क लाइफ बैलेंस है और इसके लिए आपका धन्यवाद । शादी के बाद बहुत सारा काम है, लेकिन थोड़ी लाइफ है और बैलेंस का भी अहसास है। मुझे लग रहा है धीरे-धीरे वर्क-लाइफ बैलेंस और 5 साल में आ जाएगा'। परिणीति ने कहा, 'लेकिन मैं आपके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहती हूं'। इस पर राघव ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'तो मैं काम छोड़ देता हूं'। बता दें कि परिणीति और राघव चड्ढा ने साल 2023 में शादी रचाई। कपल जल्द ही अपनी पहली संतान का स्वागत करेंगे। हाल ही में परिणीति ने अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया।