{"_id":"68106b9e613d28a68407952d","slug":"ranbir-kapoor-alia-bhatt-burn-the-midnight-oil-for-sanjay-leela-bhansali-love-war-vicky-kaushal-2025-04-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Love & War: संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' के लिए रात में यह खास काम कर रहे हैं रणबीर-आलिया, हैरानी की बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Love & War: संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' के लिए रात में यह खास काम कर रहे हैं रणबीर-आलिया, हैरानी की बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Tue, 29 Apr 2025 11:34 AM IST
विज्ञापन
सार
Sanjay Leela Bhansali Love & War Update: निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी प्यार और एक्शन से भरी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है 'लव एंड वॉर'। इस फिल्म में आलिया भट्ट, विक्की कौशल और रणबीर कपूर नजर आएंगे। इस फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है, जो किसी को भी हैरान कर देगा।

इन दिनों रात में हो रही है फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग
- फोटो : इंस्टाग्राम@aliaabhatt
विज्ञापन
विस्तार
संजय लीला भंसाली की फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी दिखेगी। देरी की अफवाहों के बावजूद, फिल्म मार्च 2026 में रिलीज होने के लिए ट्रैक पर है। वहीं फिल्म को लेकर अहम जानकारी आई है, जो खासतौर पर रणबीर और आलिया के फैंस को हैरान कर देगी।

Trending Videos
क्या कमाल कर रहे हैं आलिया और रणबीर
रणबीर और आलिया इन दिनों में गोरेगांव की फिल्म सिटी में सुबह के 6 बजे से देर रात तक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। रणबीर और आलिया कुछ दुखी सींस की शूटिंग कर रहे हैं, जिनमें लंबे मोनोलॉग भी शामिल होंगे। भंसाली रात के माहौल में इन सींस को पोएट्री अंदाज में फिल्माना रहे हैं। टीम जल्द ही रात की शूटिंग खत्म कर लेगी। इसके बाद बाकी की बची शूटिंग घर के अंदर के सींस की होगी।
यह भी पढ़ें:
Vicky Kaushal: वास्तविक किरदारों में विक्की कौशल का जलवा बरकरार, जल्द नजर आ सकते हैं खास बायोपिक में
रणबीर और आलिया इन दिनों में गोरेगांव की फिल्म सिटी में सुबह के 6 बजे से देर रात तक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। रणबीर और आलिया कुछ दुखी सींस की शूटिंग कर रहे हैं, जिनमें लंबे मोनोलॉग भी शामिल होंगे। भंसाली रात के माहौल में इन सींस को पोएट्री अंदाज में फिल्माना रहे हैं। टीम जल्द ही रात की शूटिंग खत्म कर लेगी। इसके बाद बाकी की बची शूटिंग घर के अंदर के सींस की होगी।
यह भी पढ़ें:
Vicky Kaushal: वास्तविक किरदारों में विक्की कौशल का जलवा बरकरार, जल्द नजर आ सकते हैं खास बायोपिक में
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म में होंगे धमाकेदार एक्शन सीन
फिल्म 'लव एंड वॉर' के एक्शन सीन को अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रोडक्शन से जुड़े लोगों का कहना है कि सब कुछ प्लान के अनुसार चल रहा है और यही वजह है कि फिल्म को मार्च 2026 तक रिलीज करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि, अगर देरी हुई तो रिलीज 2026 के बीच तक टल सकती है।
यह भी पढ़ें:
Deepika Chikhalia: आज भी रामानंद सागर की 'रामायण' की सीता से पहचानी जाती हैं दीपिका, जानिए सेट के रोचक किस्से..
फिल्म 'लव एंड वॉर' के एक्शन सीन को अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। प्रोडक्शन से जुड़े लोगों का कहना है कि सब कुछ प्लान के अनुसार चल रहा है और यही वजह है कि फिल्म को मार्च 2026 तक रिलीज करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि, अगर देरी हुई तो रिलीज 2026 के बीच तक टल सकती है।
यह भी पढ़ें:
Deepika Chikhalia: आज भी रामानंद सागर की 'रामायण' की सीता से पहचानी जाती हैं दीपिका, जानिए सेट के रोचक किस्से..