सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   ranveer singh anushka sharma band baaja baaraat re release date 16 january 2026 theatre

अनुष्का शर्मा के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे रणवीर सिंह, फैंस को इस दिन मिलेगा तोहफा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: हिमांशु सोनी Updated Fri, 02 Jan 2026 05:07 PM IST
विज्ञापन
सार

Ranveer Singh-Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है। ये जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। क्या है पूरा मामला, चलिए जानते हैं।

ranveer singh anushka sharma band baaja baaraat re release date 16 january 2026 theatre
रणवीर सिंह-अनुष्का शर्मा - फोटो : एक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बॉलीवुड में बड़ी स्क्रीन पर कुछ जोड़ियां ऐसी होती है जिन्हें साथ में काफी पसंद किया जाता है। ऐसी ही एक जोड़ी है रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की, जिन्होंने 'बैंड बाजा बारात' और 'दिल धड़कने दो' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है। अब ये जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है लेकिन मामले में थोड़ा ट्विस्ट है।
Trending Videos


'बैंड बाजा बारात' फिर से हो रही रिलीज
दरअसल ये जोड़ी एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करते हुए नजर आएगी लेकिन ये कोई नई फिल्म में नहीं बल्कि पुरानी फिल्म में ही नजर आएंगे। अब इन दिनों री-रिलीज फिल्मों का ट्रेंड जोर पकड़ रहा है और अब इस कड़ी में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की सुपरहिट रोमांटिक फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ का नाम भी जुड़ गया है। ये फिल्म एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में लौट रही है। इस फिल्म ने न सिर्फ रणवीर सिंह को बॉलीवुड में पहचान दिलाई थी, बल्कि अनुष्का के साथ उनकी जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


View this post on Instagram

A post shared by PVR Cinemas (@pvrcinemas_official)




यह खबर भी पढ़ें: जिया शंकर के बाद अब अभिषेक मल्हान ने सगाई की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरा नाम जोड़ना बंद करें

16 साल बाद फिर से दिखाई जाएगी फिल्म 
साल 2010 में रिलीज हुई यह फिल्म अब करीब 16 साल बाद फिर से थिएटर्स में दिखाई जाएगी। मेकर्स ने इसकी री-रिलीज डेट 16 जनवरी 2026 तय की है। इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। खासकर उन दर्शकों के लिए यह एक खास मौका है, जिन्होंने पहली बार इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखा था या जो नई पीढ़ी के दर्शक हैं।

फिल्म की कहानी 
‘बैंड बाजा बारात’ की कहानी दो युवा और महत्वाकांक्षी लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली की चकाचौंध भरी जिंदगी में लोगों की शादी कराने के लिए निकलते हैं। दोनों वेडिंग प्लानर्स बनकर एक दूसरे के साथ टीम बनाते हैं। फिल्म में दोस्ती, प्यार, महत्वाकांक्षा और टकराव को बेहद हल्के-फुल्के लेकिन असरदार तरीके से दिखाया गया है। यही वजह है कि फिल्म आज भी दर्शकों को उतनी ही ताजा लगती है, जितनी अपनी पहली रिलीज के समय लगी थी। रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को इस फिल्म से जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री, डायलॉग्स और किरदारों की सादगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। खास बात यह रही कि दोनों कलाकारों ने आम युवाओं के सपनों और संघर्षों को इतने सहज ढंग से पेश किया कि लोग खुद को कहानी से जोड़ पाए।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed