सोहा और सबा पटौदी ने सैफ अली खान के साथ मानया भाई दूज, करीना कपूर के साथ तैमूर-जेह भी दिखे साथ
Bhai Dooj Saif Ali Khan Kareena Kapoor: सबा पटौदी ने भाई दूज के मौके पर अपने भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर के साथ खास पलों को सोशल मीडिया पर साझा किया। इस पोस्ट के साथ सबा ने भाई के लिए खास नोट भी लिखा।

विस्तार

सबा पटौदी और सोहा अली खान ने आज अपने भाई सैफ के साथ भाई दूज का जश्न मनाया। इस जश्न में करीना कपूर खान, जहांगीर अली खान पटौदी और तैमूर अली खान पटौदी भी नजर आए। इन तस्वीरों में परिवार का प्यार और भाई-बहन का खूबसूरत रिश्ता नजर आता है। एक तस्वीरों में सबा, सैफ, करीना और परिवार के साथ हंसी-मजाक करते दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में वे कमल सदाना के साथ हैं, तो दूसरी में मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर के साथ नजर आ रही हैं।
सबा ने इंस्टाग्राम पर सैफ, करीना, उनके बच्चों तैमूर और जेह, सोहा अली खान, इनाया और कमल सदाना की तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'भाई दूज! मेरे दोनों भाइयों सैफ और कमल को ढेर सारा प्यार। मेरे कजिन मिक्कू, तुम पर गर्व है। मनोज बाजपेयी और कुणाल, आप सभी को भाई दूज की शुभकामनाएं।'
यह भी पढ़ें: 'घर जैसा महसूस होता है', सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर के साथ शेयर किए दिल छू लेने वाले पल; सेलेब्स ने किए कमेंट
इससे पहले, सबा ने दिवाली की तस्वीरें भी साझा की थीं, जिसमें वह सोहा और कुणाल खेमू के साथ उत्सव मनाती दिखीं। उन्होंने लिखा, 'दिवाली का जश्न परिवार के साथ हमेशा खास होता है। सोहा, कुणाल और छोटी इनाया ने इसे और खूबसूरत बनाया।' सबा की ये तस्वीरें और कैप्शन उनके परिवार के प्यार और उत्सव की खुशी को बयां करते हैं।
यह भी पढ़ें: प्रभास की बहन प्रगति-एक्टर गोपीचंद और ऋषभ शेट्टी ने दी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं; शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें