सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Saif Ali Khan Stabbing Case Cold War between Mumbai Crime Branch And Bandra Police

Saif Ali Khan News: 48 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ, सैफ केस पर मुंबई क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस में तनातनी!

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Sat, 18 Jan 2025 09:35 AM IST
विज्ञापन
सार

Saif Ali Khan Attacked Case Udpate: सैफ अली खान पर हुए हमले को दिन से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है। लेकिन पुलिस के हाथ अब तक हमलावर नहीं लगा है। ऐसा होने के पीछे मुंबई क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस के बीच की तनातनी को जिम्मेदार बताया जा रहा है। आखिर क्या है पूरा मामला, जानिए?

Saif Ali Khan Stabbing Case Cold War between Mumbai Crime Branch And Bandra Police
सैफ अली खान - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात उनके घर पर एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला किया। इसके बाद यह व्यक्ति वहां से फरार भी हो गया। सैफ अली खान अब इलाज के बाद खतरे से बाहर हैं और अस्पताल में ही हैं। लेकिन जहां तक उस हमलावर का सवाल है तो उसका कोई पता नहीं है। पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ में ही लगी हुई है। लेकिन हमलावर तक पहुंचने की असल वजह कुछ और ही निकल कर सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि मुंबई क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस के बीच सैफ अली खान के हाई प्रोफाइल को लेकर कोल्ड वार की स्थिति बनी हुई है। ऐसा क्याें हो रहा है, जानिए। 

Trending Videos


 

Saif Ali Khan Stabbing Case Cold War between Mumbai Crime Branch And Bandra Police
सैफ अली खान के घर में जांच करती हुई पुलिस - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

वर्चस्व की लड़ाई बन गया केस 
सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में 48 घंटे बाद भी मुंबई पुलिस के हाथ तक खाली हैं। इसका कारण कहीं ना कहीं मुंबई क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस के बीच की तनातनी है। दोनों ही डिपार्टमेंट सैफ अली खान के केस को लेकर अपने-अपने स्तर पर कार्यवाही कर रहे हैं। दोनों ही डिपार्टमेंट की 35 टीमें जांच में जुटी हुई हैं। हमलावर की तलाश कर रही हैं। फिर भी सैफ पर हमला करने वाला व्यक्ति नहीं मिल रहा है। 

क्राइम ब्रांच को देरी से मिली सूचना 
सैफ अली खान पर हुए हमले की जानकारी बांद्रा पुलिस ने क्राइम ब्रांच को पांच घंटे बाद दी थी। सूत्रों के अनुसार दोनों ही पुलिस डिपार्टमेंट के बीच तालमेल की कमी देखी जा रही है। आपस में तालमेल ना होने के कारण ही सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी अब तक फरार है, हो सकता है कि वह मुंबई से भी बाहर चला गया हो। उस हमलावर की आखिर लोकेशन बांद्रा रेलवे की स्टेशन के पास की बताई जा रही है। 

बांद्रा रेलवे परिसर में पुलिस का डेरा 
बांद्रा पुलिस और क्राइम ब्रांच के बड़े अधिकारी बांद्रा  रेलवे स्टेशन परिसर के अलग-अलग यूनिट में डेरा जमाकर बैठ गए है। साथ ही ऐसा भी आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज इनपुट्स बांद्रा पुलिस के पास हैं, जो वह क्राइम ब्रांच को नहीं दे रही है। यही कारण है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाले व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल रहा है। इस मामले में देरी होती जा रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed