{"_id":"642db2c59801cbbf9401f48a","slug":"salman-khan-react-on-death-threat-by-lawrence-bishnoi-actor-said-main-kisi-ka-bhai-aur-kisi-ki-jaan-hu-2023-04-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Salman Khan: जान से मारने की धमकियों पर सलमान खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले-मैं सब का भाई नहीं हूं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Salman Khan: जान से मारने की धमकियों पर सलमान खान ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले-मैं सब का भाई नहीं हूं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति वर्मा
Updated Wed, 05 Apr 2023 11:11 PM IST
सार
सलमान खान ने जान से मारने की धमकियों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि मैं सब का भाई नहीं हूं, किसी का भाई हूं और किसी की जान भी हूं। एक्टर ने इस तरह से अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन भी कर दिया।
विज्ञापन
Salman Khan
- फोटो : social media
विज्ञापन
विस्तार
सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार है। वह हाल ही में नीता मुकेश अंबानी के कल्चरल इवेंट में नजर आए थे, इसके बाद वह बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई दिए थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक्टर से जान से मारने की मिल रही धमकियों को लेकर सवाल पूछे गए हैं। उन्होंने पहली बार सभी के सामने इसको लेकर रिएक्ट किया है।
Trending Videos
सलमान ने कहा मैं सब का भाई नहीं हूं
दरअसल, बुधवार के दिन सलमान खान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। इसी दौरान उनसे एक मीडियाकर्मी ने सवाल किया कि आप पूरे भारत के भाई जान हो, तो धमकियों को कैसे देखते हो? इस सवाल पर एक्टर ने बेहद मजेदार ढंग से रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि मैं सब का भाई नहीं हूं, किसी का भाई हूं और किसी की जान भी हूं। एक्टर ने इस तरह से अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन भी कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
काफी वक्त से मिल रहीं जान से मारने की धमकी
आपको बता दें कि बीते काफी वक्त से सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। कुछ वक्त पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने खुलेआम सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। गैंगस्टर ने एक्टर को हिरण की हत्या करने पर बीकानेर के मंदिर में जाकर माफी मांगने को कहा था। उसने कहा था कि अगर एक्टर ने ऐसा नहीं किया तो मैं जवाब दूंगा, जिसके बाद से एक्टर को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। कुछ वक्त पहले भी उन्हें धमकी भरा ईमेल भेजा गया था।
दर्शकों के लिए तरसी नानी की 'दशहरा'
कई फिल्मों में नजर आएंगे सलमान
आपको बता दे कि एक्टर जल्द ही फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में नजर आएगी। इस फिल्म के अलावा एक्टर अपनी स्पाई फिल्म टाइगर 3 को लेकर भी काफी व्यस्त हैं।
Manoj Bajpayee: मनोज बाजपेयी ने पत्नी शबाना संग इंटर रिलीजन शादी पर किया खुलासा, बोले- वैल्यूज पर आधारित है