सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Sara Ali Khan heartbroken over Uttarkashi cloudburst Actress expressed condolences shares emergency contacts

Uttarkashi Cloud Burst: सारा अली खान से सोनू सूद तक, उत्तरकाशी आपदा पर छलका सितारों का दर्द, की प्रार्थना

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 06 Aug 2025 10:36 AM IST
सार

Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में कल मंगलवार को भारी बारिश के बाद बादल फटा और भयानक तबाही मच गई। इसमें चार लोगों की जान चली गई है और कई घालय हैं। घटना पर सारा अली खान, सोनू सूद सहित कई सितारों ने दुख जताया है।

विज्ञापन
Sara Ali Khan heartbroken over Uttarkashi cloudburst Actress expressed condolences shares emergency contacts
सारा अली खान - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार को भारी बारिश के बाद बादल फटा और भयानक तबाही मच गई। खीर गंगा से आई तबाही में धराली गांव बर्बाद हो गया। पानी के सैलाब और मलबे की चपेट में आने से पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई। करीब चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस आपदा पर एक्ट्रेस सारा अली खान और सोनू सूद सहित कई फिल्मी सितारों का दर्द छलका है।

प्रभावितों के लिए की प्रार्थना
अभिनेत्री सारा अली खान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उत्तकाशी में बादल फटने के कारण हुई तबाही पर दुख जताया है। उन्होंने कल मंगलवार देर रात इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा कर प्रभावितों के लिए प्रार्थना की। साथ ही आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने वाले नंबर भी शेयर किए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

इमरजेंसी नंबर शेयर किए
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'उत्तराखंड की घटना से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करती हूं। प्रभावितों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले। संबल मिले'। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने उत्तरकाशी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र द्वारा बचाव अभियान में मदद के लिए जारी किए गए आपातकालीन नंबर शेयर किए हैं। 

सोनू सूद ने लिखा- 'देश के एकजुट होने का वक्त'
सोनू सूद ने एक्स अकाउंट से पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आई विनाशकारी बाढ़ और बादल फटने से मन व्यथित है। प्रभावित हर के लिए प्रार्थना। यह पूरे देश के एकजुट होने का समय है। सरकार अपना काम कर रही है, हमें व्यक्तिगत रूप से हर उस व्यक्ति के लिए खड़ा होना चाहिए, जिसने अपना घर, अपनी आजीविका और अपना जीवन खो दिया है'।




भूमि पेडनेकर और अदिवि शेष ने जताया दुख
भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जो हो रहा है, वह दिल दहला देने वाला है'। उनके अलावा एक्टर अदिवि शेष ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा है, 'उत्तराखंड में आई आपदा के विजुअल्स से दिल टूट गया है। सभी प्रभावितों के लिए प्रार्थनाएं'।



मलबे में दबे मकान, सड़कें धराशायी
जिला प्रशासन ने बताया कि देर शाम तक 130 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका था। चार लोगों के मरने की पुष्टि की है। जबकि करीब 70 लोग लापता बताए जा रहे हैं। साथ ही 30 होटल-दुकान-घर मलबे में बहने के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ मकान मलबे में दब गए हैं, सड़कें धराशायी हो गई हैं। धराली गांव के चारों ओर भयानक तबाही मची है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed