Sara Ali Khan: इंडियन कोचर वीक में सारा ने ट्रेडिशनल लुक में की रैंप वॉक, खुशी कपूर का दिखा हटकर अंदाज
Sara Ali Khan Ramp Walk In Indian Couture Week: इन दिनों फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से नई दिल्ली में इंडियन कोचर वीक 2025 का आयोजन हो रहा है। आज सातवें दिन सारा अली खान ने डिजाइनर आयशा राव की बनाई ड्रेस में शानदार रैंप वॉक की। खुशी कपूर ने भी इस फैशन इवेट में शिरकत की।
विस्तार
अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर, अर्जुन रामपाल और भूमि पेडनेकर जैसे नामी बॉलीवुड एक्टर्स के बाद सारा अली खान ने भी इंडियन काेचर वीक में रैंप वॉक की है। वह डिजाइनर आयशा रॉव के शो की शो स्टॉपर बनीं। साथ ही खुशी कपूर ने भी डिजाइनर रिमझिम डाडू के लिए रैंप वॉक की है।
रॉयल ड्रेस में ग्रेसफुल वॉक
एक खूबसूरत लहंगे में सारा ने रैंप पर वॉक की। जहां उनकी ड्रेस में रॉयल टच नजर आया, वहीं वॉक भी बहुत ग्रेसफुल रही। सारा अली खान ने जिस लहंगे और टॉप को कैरी किया, उसका डिजाइन नेचर से इंस्पायर है।
खुशी कपूर का दिखा ग्लैमरस लुक
खुशी कपूर ने बहन जान्हवी कपूर की राह पर चलते हुए इंडियन कोचर वीक में शिरकत की। खुशी कपूर ने डिजाइनर रिमझिम डाडू के शो में रैंप वॉक की। खुशी कपूर का आउटफिट बंजारा ट्राइब्स से इंस्पायर बताया गया है। खुशी कपूर ने कहा कि वह किसी भी इवेंट या रैंप वॉक से पहले म्यूजिक सुनना पसंद करती है, इससे वह काफी अच्छा फील करती है। साथ ही खुशी ने बताया कि उन्हें बहन जान्हवी कपूर से वॉर्डरोब से ड्रेसेस लेना और पहनना पसंद है।
सारा अली खान और खुशी कपूर का करियर फ्रंट
सारा अली खान हाल ही में फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आईं। वहीं कुछ वक्त पहले खुशी कपूर एक फिल्म 'नादानियां' और 'लवयापा' में नजर आ चुकी हैं। खुशी कपूर को तो अपनी फिल्मों में खराब एक्टिंग के लिए ट्रोल भी होना पड़ा था।