सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Shreya Ghosal Pays Heartfelt Tribute To Singer Zubeen Garg At Women's World Cup

Shreya Ghosal: श्रेया ने जुबीन गर्ग को दिया म्यूजिकल ट्रिब्यूट, वुमन वर्ल्ड कप सेरेमनी में इमोशनल हुए फैंस

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पूनम कंडारी Updated Wed, 01 Oct 2025 12:45 AM IST
सार

Shreya Ghosal Tribute To Singer Zubeen Garg: 14वें वुमन वर्ल्ड कप का मंगलवार को गुवाहाटी के एसीए बरसापारा स्टेडियम में शानदार आगाज हुआ। इस अवसर पर असम के चर्चित और दिवंगत गायक जुबीन गर्ग को श्रेया घोषाल ने एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया।

विज्ञापन
Shreya Ghosal Pays Heartfelt Tribute To Singer Zubeen Garg At Women's World Cup
दिवंगत गायक जुबीन गर्ग, श्रेया घोषाल - फोटो : एक्स (ट्विटर)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वुमन वर्ल्ड में भारत-श्रीलंका मैच के ब्रेक के दौरान बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने दिवंगत गायक जुबीन को 13 मिनट तक एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट दिया। स्टेडियम में लगभग 25,000 दर्शक बैठे थे। श्रेया ने जुबीन के हिट गानों को वर्ल्ड कप थीम सॉन्ग 'ब्रिंग इट होम' के साथ पेश किया। श्रेया घोषाल ने जुबीन का मशहूर गीत भी गाया, जिसे सुनकर फैंस काफी इमोशनल हो गए। 



श्रेया ने गाया जुबीन का मशहूर गाना ‘मायाबिनी रातिर बुकुट’ 
पीटीआई के अनुसार स्टेडियम ‘जॉय जुबीन दा’ के नारों से गूंज उठा था। फैंस ने दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि देते हुए बैनर भी लहराए। वुमन वर्ल्ड कप में श्रेया ने जुबीन गर्ग के मशहूर गाना ‘मायाबिनी रातिर बुकुट’ गाया, इसी गाने के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। जुबीन की भी चाहत थी कि उनके गुजर जाने के बाद फैंस यही गाना गाए। क्रिकेट स्टेडियम भी जुबीन के इसी गीत से गूंज रहा था। बताते चलें कि 19 सितंबर को सिंगापुर में उनके असामयिक निधन से असम में शोक की लहर दौड़ गई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

ये खबर भी पढ़ें: Zubeen Garg: सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच में नया मोड़, डीजीपी ने दिया बड़ा अपडेट 


10 हजार मुफ्त पास दिए गए 
असम क्रिकेट संघ ने जुबीन गर्ग के सम्मान में ओपनिंग सेरेमनी को थीम को रखा था। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, ‘यह मैच दो स्थितियों के बीच आयोजित किया जा रहा है, जुबीन गर्ग के लिए शोक और दुर्गा पूजा का चरम उत्सव। हम चाहते थे कि उद्घाटन समारोह में इस धरती के सपूत को श्रद्धांजलि दी जाए।’ 
वह आगे कहते हैं, ‘जुबीन गर्ग फैन क्लब के सदस्यों के लिए पांच हजार टिकट खास तौर से आरक्षित किए गए थे। जबकि 10 हजार मुफ्त पास बांटे गए थे। जिससे जुबीन के फैंस इस खास पल का हिस्सा बन सकें।

फैंस ने कहा- जुबीन दा हमेशा हमारे आइकन रहेंगे
एक 23 साल की होटल मैनेजमेंट छात्रा ने कहा, ‘जुबीन दा हमेशा हमारे साथ रहेंगे। वह असम के नंबर 1 आइकन हैं। हमने भले ही भूपेन हजारिका को नहीं देखा हो लेकिन जुबीन हममें से एक थे। हमारे दिल के बहुत करीब और हमारे साथ जुड़े हुए थे।’ स्टेडियम में भी जब श्रेया घोषाल, जुबीन के गाना गा रही थीं तो फैंस काफी इमोशनल नजर आ रहे थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed